नई दिल्ली : विश्व हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेन्द्र जैन ने राहुल गांधी को हिन्दुत्व पर खुली बहस करने की चुनौती दी है. रविवार को राजस्थान के जयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने एक बार फिर हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग बताया और कहा कि हिन्दुत्ववादी ने महात्मा गांधी की हत्या की और आज देश में हिंदुत्ववादी सोच रखने वाले लोग ही महंगाई भी बढ़ा रहे है.
विहिप की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रिया आई है और सुरेन्द्र जैन ने कहा है कि कांग्रेस नेता बेशक हिन्दू और हिन्दुत्व को अलग बताएं लेकिन देश उनकी बात पर कभी विश्वास नहीं करेगा.
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए सुरेन्द्र जैन ने कहा कि राहुल गांधी भ्रमित हैं लेकिन देश की जनता भ्रमित नहीं है. दुनिया जानती है कि राहुल गांधी को उनकी माता सोनिया गांधी ने कई बार राजनीति में री-लॉन्च करने का प्रयास किया और वह हमेशा विफल रही.
आज हिन्दू और हिन्दुत्व पर बयानबाजी कर के राहुल गांधी ने एक बार फिर ये बहस छेड़ दी है. विहिप महामंत्री ने चुनौती दी है कि राहुल गांधी किसी भी मंच पर हिन्दू और हिन्दुत्व पर उनके साथ चर्चा करें क्योंकि वह इन दोनों का अर्थ ही नहीं समझते. ये महात्मा गांधी का नाम लेते हैं लेकिन गांधी को भी नहीं समझते. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि स्वराज्य का मतलब राम राज्य. राम राज्य को परिभाषित करते हुए गांधी ने यह भी कहा था कि जिस राज में धर्मांतरण न हो और गौ हत्या न हो.
पढ़ें :- मैं हिंदू हूं, हिंदुत्ववादी नहीं : राहुल गांधी
सुरेन्द्र जैन ने राहुल गांधी को पहले महात्मा गांधी को पढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने कहा, हिन्दू और हिन्दुत्व कभी अलग नहीं हो सकते. राहुल और प्रियंका गांधी के मंदिर यात्रा पर तंज करते हुए जैन ने कहा कि जो लोग मंदिर जाने वालों को गालियां देते थे वह आज स्वयं मंदिर जा रहे हैं. राहुल गांधी को खुद नहीं पता कि वह आज क्या बोल रहे हैं और कल क्या बोलेंगे इसलिए लोग उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेते.