ETV Bharat / bharat

भाजपा का तंज, '41 हजार रु. की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले राहुल' - राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की टी-शर्ट को लेकर एक ट्वीट किया है. इसमें उसकी कीमत 41 हजार रुपये से अधिक बताई गई है. सोशल मीडिया में उनके जूते पर भी सवाल उठाए गए हैं. कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. Rahul gandhi burberry t shirt.

rahul t shirt
राहुल गांधी टी शर्ट
author img

By

Published : Sep 9, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Sep 9, 2022, 4:44 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा का आयोजन कांग्रेस ने किया है. आज इसका तीसरा दिन है. भाजपा हर रोज इस यात्रा पर सवाल उठा रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर भी सवाल उठाया है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी 41 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले हैं. पार्टी ने एक ट्वीट किया है. इसमें इस टी शर्ट की कीमत 41257 रुपये बताई गई है. Rahul gandhi burberry t shirt.

कांग्रेस ने भी भाजपा के इस ट्वीट पर पलटवार किया है. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, अरे क्या घबरा गए...उमड़े जनसैलाब देखकर. मुद्दे की बात करो...बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदीजी के 10 लाख के सूट पर बात करो. उनके डेढ़ लाख के चश्मे की बात करो.

  • अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।

    मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।

    बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।

    बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc

    — Congress (@INCIndia) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'श्रीराम की सेना जब चारों तरफ से घेर कर खड़ी हो गई तो बौखलाया रावण उनकी वेशभूषा पर अनर्गल टिप्पणी करने लगा. माने बता रहे हैं बस.'

  • दस लखिया सूट, दो-ढाई लाख का चश्मा, 12 करोड़ की कार, 16,000 करोड़ का विमान, 20,000 करोड़ का हवामहल... देश बेचकर तमाशा करने वाले बहुरुपिये के पालतू दो-रुपल्ली वाले ट्रोल राहुल गांधी की टीशर्ट को मुद्दा बना रहे हैं।

    क्योंकि पनौती-गैंग के पास महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं है।

    — UP East Congress (@INCUPEast) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया में राहुल गांधी के जूते को लेकर भी खबरें चल रहीं हैं. इसके मुताबिक राहुल ने पदयात्रा में जो जूते पहने हैं, वह एसिक्स ब्रांड के शूज हैं. 2019 में टाइगर श्रॉफ इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. यह एक जापानी कंपनी है. एसिक्स स्नीकर की कीमत 14 से 15 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि कंपनी इससे कम कीमत के जूते भी बनाती है.

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब

नई दिल्ली : कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस यात्रा का आयोजन कांग्रेस ने किया है. आज इसका तीसरा दिन है. भाजपा हर रोज इस यात्रा पर सवाल उठा रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा ने राहुल गांधी की टी-शर्ट पर भी सवाल उठाया है. पार्टी ने कहा कि राहुल गांधी 41 हजार रुपये की टी-शर्ट पहनकर भारत देखने निकले हैं. पार्टी ने एक ट्वीट किया है. इसमें इस टी शर्ट की कीमत 41257 रुपये बताई गई है. Rahul gandhi burberry t shirt.

कांग्रेस ने भी भाजपा के इस ट्वीट पर पलटवार किया है. पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, अरे क्या घबरा गए...उमड़े जनसैलाब देखकर. मुद्दे की बात करो...बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदीजी के 10 लाख के सूट पर बात करो. उनके डेढ़ लाख के चश्मे की बात करो.

  • अरे... घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर।

    मुद्दे की बात करो... बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो।

    बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी।

    बताओ करनी है? @BJP4India https://t.co/tha3pm9RYc

    — Congress (@INCIndia) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने भी भाजपा पर तीखा हमला बोला है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'श्रीराम की सेना जब चारों तरफ से घेर कर खड़ी हो गई तो बौखलाया रावण उनकी वेशभूषा पर अनर्गल टिप्पणी करने लगा. माने बता रहे हैं बस.'

  • दस लखिया सूट, दो-ढाई लाख का चश्मा, 12 करोड़ की कार, 16,000 करोड़ का विमान, 20,000 करोड़ का हवामहल... देश बेचकर तमाशा करने वाले बहुरुपिये के पालतू दो-रुपल्ली वाले ट्रोल राहुल गांधी की टीशर्ट को मुद्दा बना रहे हैं।

    क्योंकि पनौती-गैंग के पास महंगाई और बेरोजगारी का जवाब नहीं है।

    — UP East Congress (@INCUPEast) September 9, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मीडिया में राहुल गांधी के जूते को लेकर भी खबरें चल रहीं हैं. इसके मुताबिक राहुल ने पदयात्रा में जो जूते पहने हैं, वह एसिक्स ब्रांड के शूज हैं. 2019 में टाइगर श्रॉफ इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर थे. यह एक जापानी कंपनी है. एसिक्स स्नीकर की कीमत 14 से 15 हजार रुपये बताई जा रही है. हालांकि कंपनी इससे कम कीमत के जूते भी बनाती है.

ये भी पढ़ें : भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन: कांग्रेस अध्यक्ष के सवाल पर राहुल ने दिया यह जवाब

Last Updated : Sep 9, 2022, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.