उज्जैन। मध्य प्रदेश में सातवें दिन मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा इंदौर जिले के सांवेर कस्बे से उज्जैन के लिए आगे बढ़ी. राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व सांसद प्रेम चंद गुड्डू एवं राज्य के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित अन्य कांग्रेस नेताओं को सुबह करीब छह बजे सांवेर से यात्रा फिर से शुरू होने के बाद तेज कदमों से चलते हुए देखा गया. प्रदेश कांग्रेस की महिला पदाधिकारी नूरी खान और अर्चना जायसवाल को भी पदयात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ कदमताल करते हुए देखा गया.
गरबा की धुन पर जमकर झूमे राहुल और कमलनाथ: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में मिल रहे अपार समर्थन से दिग्गज नेताओं सहित पूरी कांग्रेस उत्साहित है. राहुल भी अपनी यात्रा का आकर्षण बनाए रखने के लिए नित नए कलेवर के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बार राहुल गांधी और कमलनाथ ने उज्जैन में टी ब्रेक से पहले स्कूली बच्चों के साथ नृत्य किया. जिसका वीडियो भी जारी हुआ है. इतना ही स्कूली बच्चों के साथ राहुल ने करीब 30 मिनट बातचीत की और इस दौरान उन्होंने उनके भविष्य की योजनाओं को लेकर बातचीत की. इससे पहले राहुल गांधी ने बुलट और साइकिल चलाई थी. अब मंगलवार को उज्जैन पहुंचने पर राहुल और कमलनाथ नए अंदाज में नजर आए. यहां यात्रा के दौरान बीच में कांग्रेस की तिकड़ी ने ढोल और तालियों के बीच गरबा की धुन पर जमकर डांस किया.
उज्जैन में शाम को एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे राहुल: राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाने से पहले दोपहर में निनोरा के पास एक जैन धार्मिक स्थल का दौरा करेंगे. वह शाम को उज्जैन में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. उज्जैन की जनता को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के पास सांदीपनी कॉलेज में विश्राम करेंगे. अगले दिन सुबह 6 बजे यात्रा उज्जैन से आगर की ओर बढ़ेगी.कांग्रेस के घोषित कार्यक्रम के मुताबिक यह यात्रा चार दिसंबर को राजस्थान में दाखिल होने से पहले, 12 दिन के भीतर पश्चिमी मध्य प्रदेश के मालवा-निमाड़ अंचल में 380 किलोमीटर का फासला तय करेगी. इस कृषि प्रधान अंचल में आदिवासियों की बड़ी आबादी रहती है.
-
आज की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी ब्रेक में आदरणीय @RahulGandhi जी से मिलकर उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के संदेश से अवगत कराया।
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) November 29, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
श्री राहुल गांधी जी ने सहभागिता के लिए माननीय @HemantSorenJMM जी एवं @JmmJharkhand का साधुवाद व्यक्त किया। pic.twitter.com/eci8lCsHfe
">आज की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी ब्रेक में आदरणीय @RahulGandhi जी से मिलकर उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के संदेश से अवगत कराया।
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) November 29, 2022
श्री राहुल गांधी जी ने सहभागिता के लिए माननीय @HemantSorenJMM जी एवं @JmmJharkhand का साधुवाद व्यक्त किया। pic.twitter.com/eci8lCsHfeआज की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान टी ब्रेक में आदरणीय @RahulGandhi जी से मिलकर उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के संदेश से अवगत कराया।
— Mithilesh Kumar Thakur (@MithileshJMM) November 29, 2022
श्री राहुल गांधी जी ने सहभागिता के लिए माननीय @HemantSorenJMM जी एवं @JmmJharkhand का साधुवाद व्यक्त किया। pic.twitter.com/eci8lCsHfe
राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra की उज्जैन सीमा में एंट्री, पूरे रास्ते में रंगारंग कार्यक्रम
मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी यात्रा: गांधी की अगुवाई वाली यात्रा महाराष्ट्र से गुजरने के बाद बुरहानपुर जिले के बोदरली गांव से मध्य प्रदेश में 23 नवंबर को दाखिल हुई थी. पिछले छह दिनों में यह यात्रा मध्य प्रदेश में अपना आधे से ज्यादा का सफर पूरा कर चुकी है. इस दौरान राहुल गांधी की अगुवाई में पदयात्रियों का कारवां बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन और इंदौर जिलों से गुजरा है. भारत जोड़ो यात्रा सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी.