ETV Bharat / bharat

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जारी है. रविवार को ये यात्रा हरियाणा के कुरुक्षेत्र (bharat jodo yatra in kurukshetra) जिले में रही. यहां राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजा की. राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना भी साधा.

bharat jodo yatra in haryana
bharat jodo yatra in haryana
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 9:02 PM IST

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जारी है. ये यात्रा रविवार को करनाल जिले से होती हुई कुरुक्षेत्र (bharat jodo yatra in kurukshetra) पहुंची. यहां शाम को राहुल गांधी ने पहले ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजन (rahul gandhi brahma sarovar puja) किया. इसके बाद महाआरती में हिस्सा लिया. कुरुक्षेत्र के पुराना बस अड्डे के पास रात्रि आराम की व्यवस्था की गई.

bharat jodo yatra in haryana
हरियाणा कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया पत्र

bharat jodo yatra schedule: 9 जनवरी को सुबह 6 बजे ये यात्रा खानपुर कोलियां गांव से शुरू होगी. 9 जनवरी को शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) महिलाओं के लिए समर्पित होगी. खानपुर कोलायां से चलने के बाद ये यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी. इसके बाद साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी. यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है.

bharat jodo yatra in haryana
राहुल गांधी ने पहले ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजा की.

इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है और भाजपा पूजा (rahul gandhi worship statement) का संगठन है. पूजा 2 तरीके की होती है. एक नॉर्मली पूजा, जो भगवान के पास जाकर होती है. दूसरी RSS की पूजा. आरएसएस चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो. मोदी जी चाहते हैं कि जबरन उनकी पूजा हो. देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है. कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं.

bharat jodo yatra in haryana
राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की सच्ची आवाज जनता को सुनाने का है. यात्रा का लक्ष्य जागरुकता का है. उन्होंने कहा कि हम तीन बातें जो सब जगह कहते हैं. भारत जोड़ो, डर के खिलाफ खड़े हो, जागरुक हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि महंगाई और बेरोजगारी जो बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना है. राहुल गांधी से पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद वो क्या करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने अर्जुन का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि जब अर्जुन ने मछली की आंख में तीर मारा था, तो क्या किसी से कहा था कि इसके बाद क्या करोगे.

bharat jodo yatra in haryana
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि कर्म करो, जो होना है वो होगा ही. बस काम पर ध्यान दो. यात्रा के बाद और दूसरे काम होंगे जिनके बारे में आपको भी पता चलता रहेगा. वहीं मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को बांटकर उन्हें लड़ाया जा रहा है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. किसानों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को मारने का काम किया जा रहा है. एमएसपी, काले कानून ये किसानों को मारे जाने के हथियार हैं.

bharat jodo yatra in haryana
मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी, VVIP कार का शीशा तोड़ा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर अरबपतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है, तो किसानों का भी कर्ज माफ किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये देश स्किल की रिस्पेक्ट करना सीख जाएगा, तो ये चीन से आगे निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि ये देश पुजारियों का नहीं तपस्वियों का है. बता दें कि यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है.

भारत जोड़ो यात्रा: राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती, बोले- कांग्रेस तपस्या का संगठन, RSS जबरन कराती है पूजा

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण जारी है. ये यात्रा रविवार को करनाल जिले से होती हुई कुरुक्षेत्र (bharat jodo yatra in kurukshetra) पहुंची. यहां शाम को राहुल गांधी ने पहले ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजन (rahul gandhi brahma sarovar puja) किया. इसके बाद महाआरती में हिस्सा लिया. कुरुक्षेत्र के पुराना बस अड्डे के पास रात्रि आराम की व्यवस्था की गई.

bharat jodo yatra in haryana
हरियाणा कांग्रेस की तरफ से जारी किया गया पत्र

bharat jodo yatra schedule: 9 जनवरी को सुबह 6 बजे ये यात्रा खानपुर कोलियां गांव से शुरू होगी. 9 जनवरी को शुरू होने वाली राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) महिलाओं के लिए समर्पित होगी. खानपुर कोलायां से चलने के बाद ये यात्रा सुबह 10 बजे शाहाबाद के PWD रेस्ट हाउस में पहुंचेगी. इसके बाद साढ़े 3 बजे पट्टी बोरीपुर से शुरू होगी और शाम साढ़े 6 बजे अंबाला के मोहड़ा मंडी आकर रुकेगी. यहां यात्रा का रुख अंबाला कैंट की अनाज मंडी की ओर होगा और यहीं रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है.

bharat jodo yatra in haryana
राहुल गांधी ने पहले ब्रह्मसरोवर मंदिर में पूजा की.

इससे पहले रविवार को राहुल गांधी ने करनाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस तपस्या का संगठन है और भाजपा पूजा (rahul gandhi worship statement) का संगठन है. पूजा 2 तरीके की होती है. एक नॉर्मली पूजा, जो भगवान के पास जाकर होती है. दूसरी RSS की पूजा. आरएसएस चाहता है कि जबरन उनकी पूजा हो. मोदी जी चाहते हैं कि जबरन उनकी पूजा हो. देश में सब लोग उनकी पूजा करें. उसका रिस्पॉन्स तपस्या ही हो सकती है. कांग्रेस की तपस्या में कमी हो गई थी, यात्रा से उसे पूरा कर रहे हैं.

bharat jodo yatra in haryana
राहुल गांधी ने ब्रह्मसरोवर पर की महाआरती

राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य देश की सच्ची आवाज जनता को सुनाने का है. यात्रा का लक्ष्य जागरुकता का है. उन्होंने कहा कि हम तीन बातें जो सब जगह कहते हैं. भारत जोड़ो, डर के खिलाफ खड़े हो, जागरुक हो. राहुल गांधी ने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य है कि महंगाई और बेरोजगारी जो बढ़ती जा रही है उसके खिलाफ आवाज उठाना है. राहुल गांधी से पूछा गया कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद वो क्या करेंगे. इसके जवाब में उन्होंने अर्जुन का जिक्र किया. राहुल ने कहा कि जब अर्जुन ने मछली की आंख में तीर मारा था, तो क्या किसी से कहा था कि इसके बाद क्या करोगे.

bharat jodo yatra in haryana
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि मेरे कहने का मतलब है कि कर्म करो, जो होना है वो होगा ही. बस काम पर ध्यान दो. यात्रा के बाद और दूसरे काम होंगे जिनके बारे में आपको भी पता चलता रहेगा. वहीं मीडिया के सवालों पर उन्होंने कहा कि देश की जनता को बांटकर उन्हें लड़ाया जा रहा है. हिंदू मुस्लिम की राजनीति की जा रही है. किसानों के बारे में राहुल गांधी ने कहा कि रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाले किसानों को मारने का काम किया जा रहा है. एमएसपी, काले कानून ये किसानों को मारे जाने के हथियार हैं.

bharat jodo yatra in haryana
मान्यता है कि यहां मांगी गई हर मन्नत पूरी होती है.

ये भी पढ़ें- पानीपत में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलिस की गुंडागर्दी, VVIP कार का शीशा तोड़ा, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि अगर अरबपतियों का कर्जा माफ किया जा सकता है, तो किसानों का भी कर्ज माफ किया जाना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये देश स्किल की रिस्पेक्ट करना सीख जाएगा, तो ये चीन से आगे निकल जाएगा. उन्होंने कहा कि ये देश पुजारियों का नहीं तपस्वियों का है. बता दें कि यात्रा की दूरी की बात करें तो अबतक लगभग 3,200 किलो मीटर यात्रा तय की जा चुकी है. भारत जोड़ो यात्रा 10 राज्यों के 49 जिलों से होकर गुजर चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.