करनाल: करनाल के कोहंड से शुरू हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in Karnal) ने घरौंडा में प्रवेश कर लिया है. कई स्थानों पर राहुल गांधी का जोरदार स्वागत किया गया. राहुल गांधी की पदयात्रा लगभग दो घंटे की देरी से शुरू हुई. वहीं हजारों की संख्या में शोभा यात्रा में शामिल टोल पर किसानों से राहुल गांधी मुलाकात करेंगे.
बता दें कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो पदयात्रा कोहंड गांव से सुबह 6 बजे शुरू होनी थी लेकिन सुबह 8 बजे तक भी राहुल गांधी यहां नहीं पहुंच सके थे. कार्यकर्ता राहुल गांधी का इंतजार करते रहे. वहीं बताया अब यह जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा सुबह 10 बजे करनाल के अपर्णा अस्पताल मधुबन पहुंचेगी. इसके बाद दोपहर 3:30 बजे पर पुलिस पब्लिक स्कूल करनाल के पास से यात्रा शुरू होगी और शाम 6.30 बजे एनडीआरआई ठऊफक चौक करनाल पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें-पानीपत में राहुल गांधी की रैली: बोले- सरकार बनने पर हर वर्ष गरीब-किसानों को 72 हजार देने का किया था वादा
रात्रि विश्राम करनाल के उचाना में होगा और अगले दिन 8 जनवरी को करनाल में सुबह 6 बजे श्यामगढ़, नीलोखेड़ी करनाल से पदयात्रा फिर से शुरुआत (Bharat Jodo Yatra in Karnal) होगी. यहां से पदयात्रा 10 बजे ग्रेट खली ढाबा के पास समाना बाहू पहुंचेगी. वहीं लगभग 4 बजे मधुबन गांव के पास राहुल गांधी कबड्डी का मैच देखेंगे जो हरियाणा और पंजाब के 2 खिलाड़ियों के बीच में खेला जाएगा. हरियाणा पहलवानों का प्रदेश है. इसलिए राहुल गांधी के लिए विशेषतौर पर कबड्डी के मैच का आयोजन किया जा रहा है.
कुल मिलाकर 64 जगहों पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विभिन्न संगठनों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.