करनाल: हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) जारी है. शनिवार को भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण करनाल में रहा. इस यात्रा की शुरुआत कोहंड गांव से सुबह करीब 2 घंटे की देरी से शुरू हुई. लंच ब्रेक के बाद राहुल गांधी कंबोपुरा गांव पहुंचे, यहां उन्होंने हरियाणा और पंजाब के खिलाड़ियों के बीच चल रहे कबड्डी मैच को देखा. खबर है कि हरियाणा कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी के लिए कबड्डी का स्पेशल मैच आयोजित करवाया गया.
इस मैच को देखने के लिए 2 घंटे पहले से ही लोग ग्राउंड पर पहुंच गए. मैच देखने के बाद करीब 4 बजे एक बार फिर से राहुल गांधी की यात्रा मधुबन से शुरू हुई, जो करनाल एनडीआरआई पर जाकर समापत होगी. करनाल में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) में हरियाणा के खिलाड़ी भी उनके साथ रहे. जिनमें इंटरनेशनल बॉक्सर विजेन्द्र सिंह, स्वीटी बूरा भी शामिल थे.
किरण चौधरी के पैर में लगी चोट: करनाल में राहुल गांधी के साथ यात्रा (bharat jodo yatra in karnal) में चल रही कांग्रेस नेता किरण चौधरी को पैर में चोट (Kiran Chaudhary leg injury) लग गई. किरण चौधरी यात्रा में पैदल चलते वक्त फिसल गई थी. जिससे उन्हें चोट आ गई. इसके तुरंत बाद किरण चौधरी को करनाल के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. अस्पताल में उन्हें देखने के लिए कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पहुंचे.
यात्रा में शामिल हुए दिग्विजय सिंह: वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अपेक्षा से ज्यादा लोग इस यात्रा से जुड़ रहे हैं. इसके साथ ही जब उनसे सवाल किया गया कि बीजेपी कह रही है कि राहुल गांधी इमेज को सुधारने का प्रयास कर रही है तो दिग्विजय सिंह ने कहा कि बिगाड़ी किसने है. साथ ही उन्होंने हरियाणा में कांग्रेस को जोड़ने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस जुड़ी हुई है. तो इस तरह से तमाम कांग्रेस के दिग्गज नेता, कार्यकर्ता और प्रवक्ता यात्रा से जुड़कर राहुल गांधी के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है. साथ ही इस यात्रा में लोगों का भरपूर सहयोग भी राहुल गांधी को मिलता हुआ नजर आ रहा है.
राहुल गांधी ने किसानों से की मुलाकात: इससे पहले राहुल गांधी ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर धरना दे रहे किसानों से मुलाकात की. किसान गन्ने के उचित भाव की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. करीब 2 मिनट तक राहुल गांधी किसानों के बीच रहे और उनकी समस्या सुनी. किसानों ने बताया कि उन्होंने राहुल गांधी के सामने अपनी दो मांगे रखी है. इसमें एक गन्ने का उचित भाव और दूसरी एमएसपी की गारंटी. किसानों ने बताया कि राहुल गांधी ने दोनों मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया है. किसानों ने बसताड़ा टोल प्लाजा पर पिछले साल हुए लाठीचार्ज की भी जानकारी राहुल गांधी को दी.