बूंदी. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा बूंदी जिले से शनिवार को दोबारा शुरू हुई. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को विश्राम के बाद एक बार फिर से शुरू हो गई. राजस्थान में आज भारत जोड़ो यात्रा का छठां दिन है. आज पदयात्रा की शुरुआत बूंदी जिले के केशोरायपाटन से हुई. यात्रा में आज सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, खेल मंत्री अशोक चांदना, मंत्री रमेश मीणा, विधायक कृष्णा पूनिया सहित कई विधायक और मंत्री शामिल हुए.
सुबह 8:30 बजे भारत जोड़ो यात्रा रिलायंस पेट्रोल पंप, रंगपुरिया, केशवरायापाटन, लालसोटा- कोटा राजमार्ग से शुरू हुई थी, जो अरनेठा गांव पहुंच कर विश्राम लेगी. फिर इसके बाद दोपहर 3:30 बजे यात्रा का दूसरा पड़ाव प्रारंभ हो कर बालापुर चौराहा कपरेन पहुंचेगी.
यात्रा का अंतिम प्वाइंट बालापुर चौराहा रखा गया है. राजस्थान में पहले पड़ाव में यात्रा आज 13.8 किमी का सफर तय करते हुए अरनेठा पहुंचेगी. बता दें कि यात्रा में आज सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शामिल हो सकते हैं.
पढ़ें- बूंदी से राहुल की भारत जोड़ो यात्रा शुरू, सोनिया और प्रियंका हो सकती हैं शामिल
बता दें, भारत जोड़ो यात्रा में आज स्वच्छता के योद्धा सफाईकर्मी भी जुड़े. राजस्थान समग्र सेवा संघ के अध्यक्ष सवई सिंह ने कहा कि देश में ऐसे हालात हैं कि केंद्रीकरण की राजनीति ने भय का माहौल बना दिया है. हर क्षेत्र का निजीकरण की तरफ कदम बढ़ रहा है जो देशहित में नहीं है.
आज की यात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे. राहुल गांधी ने केशोरायपाटन नगरपालिका के सफाई कर्मियों से बातचीत की और राहुल ने उनसे भुगतान और किस तरह की समस्याएं आ रही है, इस बारे में बातचीत की है. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यात्रा में जयपुर से आकर शामिल हुए. इसके अलावा लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन भी बूंदी पहुंचे थे, वे भी राहुल गांधी के साथ कदमताल करते नजर आए. यात्रा करीब 10 किमी चलकर अरनेठा पहुंची, जहां दोपहर 3.30 बजे तक लंच का कार्यक्रम है. वहीं, आज महिलाओं के यात्रा में चलने का कार्यक्रम भी स्थगित हो गया है. महिलाओं के यात्रा में चलने का कार्यक्रम अब 12 दिसंबर का हो गया है.
यात्रा में शनिवार को बूंदी केशोरायपाटन क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके और पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत ने भी राहुल गांधी से बातचीत की. दूसरी तरफ, मारवाड़ संभाग से बड़ी संख्या में लोग आज यात्रा में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. करीब 100 से ज्यादा बसें यहां पर पहुंची थी. इनमें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ विधायक मनीषा पंवार, दिव्या मदेरणा, जोधपुर के पूर्व महापौर रामेश्वर दाधीच शामिल हैं.