जशपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जशपुर में चुनावी सभा ली. इस दौरान राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार के कामकाज को सराहा और जनता से एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की.इस दौरान राहुल गांधी ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय भगत के समर्थन से वोट मांगे.इससे पहले राहुल गांधी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया. स्वागत के बाद राहुल गांधी ने मंच से जनता को संबोधित किया. राहुल गांधी ने इस दौरान कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले पांच साल में छत्तीसगढ़ की तस्वीर बदल दी है.इसलिए अबकी बार फिर जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव की तीनों सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी को जिताएं.
बीजेपी जंगल खत्म करके जमीन दोस्तों को दे रही : राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के नेता आदिवासियों को वनवासी कहते हैं. वनवासी इसलिए कहते है ताकि आदिवासी को राजा न माने. आदिवासी का मतलब होता है राजा और वनवासी का मतलब है जंगल में निवास करने वाले. बीजेपी धीरे-धीरे जंगलों को खत्म कर अपने दोस्तों को दे रही है.ऐसे में जंगल खत्म होते ही वनवासी कहां जाएंगे.
'' बीजेपी के लोग आपके बच्चों को हिंदी सिखाने के लिए जोर दे रहे हैं. अंग्रेजी सीखने से मना करते हैं. ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि आपके बच्चे विदेश में जाकर नौकरी ना कर पाए. विदेशी कंपनी में काम न कर पाएं, कम्प्यूटर न चला पाए, आईटी सेक्टर में काम न कर सकें. ये चाहते हैं देश की अच्छी नौकरी ना कर पाए, ये चाहते हैं इनके बच्चे अंग्रेज़ी सीखे और डॉक्टर, इंजीनियरिंग बनकर विदेश में काम करे.'' - राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
-
हमारे नेता, जननायक श्री राहुल गांधी जी आज जशपुर और अंबिकापुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहले चरण के मतदान के उपरांत आ रही सूचनाओं ने हम सब कार्यकर्ताओं के जोश में और अधिक वृद्धि कर दी है.
अब आज से 70 सीटों की इस चुनाव प्रचार यात्रा के आगाज से छत्तीसगढ़ियों की प्रचंड… pic.twitter.com/BjBQANMbUg
">हमारे नेता, जननायक श्री राहुल गांधी जी आज जशपुर और अंबिकापुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
पहले चरण के मतदान के उपरांत आ रही सूचनाओं ने हम सब कार्यकर्ताओं के जोश में और अधिक वृद्धि कर दी है.
अब आज से 70 सीटों की इस चुनाव प्रचार यात्रा के आगाज से छत्तीसगढ़ियों की प्रचंड… pic.twitter.com/BjBQANMbUgहमारे नेता, जननायक श्री राहुल गांधी जी आज जशपुर और अंबिकापुर में विशाल जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) November 8, 2023
पहले चरण के मतदान के उपरांत आ रही सूचनाओं ने हम सब कार्यकर्ताओं के जोश में और अधिक वृद्धि कर दी है.
अब आज से 70 सीटों की इस चुनाव प्रचार यात्रा के आगाज से छत्तीसगढ़ियों की प्रचंड… pic.twitter.com/BjBQANMbUg
हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ होगा: राहुल गांधी ने सरगुजा की सभा में कहा कि हमारी सरकार बनते ही किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि पेन निकालकर लिख लो, जैसे ही हमारी सरकार बनेगी हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे.
देश को चलाने में ओबीसी की भागीदारी नहीं : राहुल गांधी के मुताबिक पार्लियामेंट हाउस में एक आंकड़ा रखा गया जिसमें ये बताया गया कि देश को चलाने वाले 90 आईएएस में कितने ओबीसी है.ये आंकड़ा तीन का था,यानी हिंदुस्तान के बजट का 5% का निर्णय सिर्फ ओबीसी जाति के लोग करते हैं. बजट में से 0.01% बजट का निर्णय आदिवासी अफसर लेते हैं. सवाल ये है कि क्या आदिवासी की आबादी 0.01% तो देश में नही है.देश को चलाने में आदिवासी दलित पिछड़ों की कोई भागीदारी नही है. ये 90 अफसर में इनकी भागीदारी नही है
'' नरेंद्र मोदी के पास जातीय जनगणना के आंकड़े हैं, वो एक सेकेंड में दिखा सकते हैं. जब हम सरकार में थे हमने जनगणना की थी. वो सब आंकड़े सरकार के पास है. अब कह रहे हैं कि इनकी तो कोई जाति ही नही है. मोदी जी से आप पूछना कि आप पहले कहते थे आप ओबेसी हो. अब आप कहते हो हिंदुस्तान में सिर्फ गरीब जाति होती है. आप सिर्फ जनगणना के आंकड़े दिखा दो.'' राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
राहुल गांधी का मोदी और अडाणी पर वार : इसका जवाब नरेन्द्र मोदी नहीं दे सकते, क्योंकि रिमोट कंट्रोल अडाणी के हाथ में है. सरकार को अडानी चलाते हैं. मीडिया में सिर्फ मोदी को दिन भर दिखाते हैं,सरकार पूरा जंगल अडानी को देती है.
कांग्रेस सरकार का किया बखान : राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने पिछली बार जो वादे किए थे उसे पूरा किया. किसानों को धान का 26 सौ रुपये मूल्य दिया. हमने छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफ किया,जबकि बीजेपी अडाणी और दोस्तों का कर्जा माफ करती है.हमें किसानों को धान पर बोनस भी दिया है.इसलिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ में सरकार बनाईए ताकि प्रदेश का विकास पिछली बार से और भी अच्छे तरीके से हो सके.