नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर भारत की तुलना श्रीलंका से की है. उन्होंने बुधवार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने दावा किया कि ध्यान भटकाने से सच्चाई नहीं बदलेगी क्योंकि भारत की स्थिति बहुत हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देती है.
-
Distracting people won’t change the facts. India looks a lot like Sri Lanka. pic.twitter.com/q1dptUyZvM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Distracting people won’t change the facts. India looks a lot like Sri Lanka. pic.twitter.com/q1dptUyZvM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2022Distracting people won’t change the facts. India looks a lot like Sri Lanka. pic.twitter.com/q1dptUyZvM
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 18, 2022
उन्होंने ट्वीट किया कि लोगों का ध्यान भटकाने से तथ्य नहीं बदलेंगे. भारत काफी हद तक श्रीलंका की तरह दिखाई देता है. उन्होंने अपने ट्वीट में ग्राफिक्स के जरिये तीन चीजों की तुलना श्रीलंका से की है जिसमें बेरोजगारी, पेट्रोल प्राइज और सांप्रदायिक दंगे शामिल हैं. इसमें उन्होंने साल 2012 से 2021 तक का आंकड़ा दिखाया है. इससे पहले भी राहुल गांधी ने भारत की आर्थिक स्थिति की तुलना श्रीलंका से कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि जैसे श्रीलंका में जनता से सच छिपाया गया वैसे ही भारत में भी बीजेपी आरएसएस के लोगों ने देश की जनता से सच छिपाया है. वहां सच्चाई सामने आई है. भारत में सच सामने आएगा.
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि आपकी पाई-पाई जोड़कर बनाई गई मेहनत की कमाई पर महंगाई की मार है. भाजपा सरकार की एक भी आर्थिक नीति ऐसी नहीं है, जिससे मध्य वर्ग और गरीब तबके की आमदनी ज्यादा हो सके. लोगों को ये डर सता रहा है कि कहीं उनको रोजाना का खर्च चलाने के लिए कर्ज न लेना पड़े.
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि महंगाई को लेकर सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण आम लोगों का जीवन बसर करना दूभर होता जा रहा है और इस सरकार को बिना वक्त बर्बाद किए लोगों की जेब में पैसा डालकर उपभोग बढ़ाना चाहिए. महंगाई को रोकने के लिए उत्पाद शुल्क में कटौती करना चाहिए. ऐसे कदम उठाने से ही महंगाई काबू में आएगी.
पढ़ें : राजीव गांधी के हत्यारे से गर्मजोशी से मिले तमिलनाडु के सीएम, कांग्रेस असहज