ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने संजय राउत को फोन कर स्वास्थ्य का हाल जाना, राउत ने आभार जताया - BJP

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फोन कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. राउत ने कहा कि राजनीतिक कटुता के दौर में ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है.

Rahul Gandhi Sanjay Raut
राहुल गांधी संजय राउत
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 4:01 PM IST

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही राउत ने कहा कि राजनीतिक कटुता के समय में इस तरह का व्यवहार कम ही देखने को मिलता है. राउत ने कहा कि गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि वह प्रेम और करुणा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

राज्यसभा सदस्य राउत ने ऐसे समय में राहुल गांधी की प्रशंसा की है, जब वह (राहुल) वीडी सावरकर पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल ने 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में पिछले दिनों दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्होंने माफीनामा लिखा था. राउत ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कुछ मुद्दों पर भारी मतभेद होते हुए भी अपने राजनीतिक सहयोगी से उनका हाल-चाल पूछना इंसानियत की निशानी है.' 'भारत जोड़ो यात्रा' के अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कल मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था.

हाल में धन शोधन मामले में जमानत पाने वाले राउत ने कहा, '110 दिन जेल में बिताने वाले एक राजनीतिक सहयोगी के दर्द को महसूस करने की उनकी सहानुभूति की, मैं सराहना करता हूं. राजनीतिक कटुता के दौर में ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है.'

मुंबई : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने फोन कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके साथ ही राउत ने कहा कि राजनीतिक कटुता के समय में इस तरह का व्यवहार कम ही देखने को मिलता है. राउत ने कहा कि गांधी की अगुवाई वाली भारत जोड़ो यात्रा को बड़े पैमाने पर लोगों का समर्थन मिल रहा है क्योंकि वह प्रेम और करुणा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.

राज्यसभा सदस्य राउत ने ऐसे समय में राहुल गांधी की प्रशंसा की है, जब वह (राहुल) वीडी सावरकर पर की गई अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामना कर रहे हैं. गौरतलब है कि राहुल ने 'भारत जोड़ो' यात्रा के दौरान महाराष्ट्र में पिछले दिनों दावा किया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और भय के चलते उन्होंने माफीनामा लिखा था. राउत ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कुछ मुद्दों पर भारी मतभेद होते हुए भी अपने राजनीतिक सहयोगी से उनका हाल-चाल पूछना इंसानियत की निशानी है.' 'भारत जोड़ो यात्रा' के अपने व्यस्त कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने कल मेरे स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के लिए फोन किया था.

हाल में धन शोधन मामले में जमानत पाने वाले राउत ने कहा, '110 दिन जेल में बिताने वाले एक राजनीतिक सहयोगी के दर्द को महसूस करने की उनकी सहानुभूति की, मैं सराहना करता हूं. राजनीतिक कटुता के दौर में ऐसा व्यवहार कम ही देखने को मिलता है.'

ये भी पढ़ें - सावरकर को लेकर राहुल गांधी के बयान पर संजय राउत ने कहा- महाविकास अघाड़ी में पड़ सकती है फूट

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.