नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. देश में बढ़ती महंगाई का मुद्दा हो या फिर कोरोना वैक्सीन का राहुल गांधी मुखर होकर केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. शुक्रवार को जहां उन्होंने कांग्रेस पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं पर हमला बोला है तो वहीं शनिवार को एक बार फिर महामारी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा. आरोप लगाया कि इस समय देश में 'टैक्स वसूली का राज' (Rahul Gandhi Tweet On Tax) है.
पढ़ें: संसदीय समिति की बैठक से राहुल गांधी ने किया वॉकआउट, चीनी आक्रामकता पर चाहते थे चर्चा
राहुल गांधी ने एक न्यूज रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. ट्वीट किया कि जनता हताश है, क्योंकि देश में टैक्स वसूली का राज है।' कांग्रेस नेता ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें एक सर्वेक्षण का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि 79 फीसदी लोगों का मानना है कि आने वाले समय में आमदनी घटेगी.
(पीटीआई-भाषा)