लखनऊ : पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Harishankar Tiwari joins SP) का परिवार रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गया. उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हरिशंकर तिवारी के परिवार के सपा (Harishankar Tiwari joins SP) में शामिल होने पर बधाई दी. कहा कि कहा आज समाजवादी पार्टी कार्यालय भरा हुआ है. हमें तो डर लगता है कि भाजपा सरकार का बुलडोजर इधर न आ जाए. किन्नर समाज की पायल ने भी रविवार को सपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस मौके पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav ) ने कहा कि सीएम योगी इसलिए बनाए गए थे कि यूपी खुशहाली के रास्ते पर ले जाया जाए. उन्होंने यूपी को बांटने और जाति के आधार पर काम किया. भाजपा आज लोगों को डराने और बांटने का काम कर रही है. जनता इन्हें सबक सिखाएगी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी अभी भी बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए हैं. अकेले में नाम रटने का काम कर रहे हैं. भाजपा सरकार आज अपने संकल्प पत्र पर ही काम नहीं कर पाई है. इसमें किए वादों को देखा तक नहीं है.
आज जनता ने बाबा सीएम को परीक्षा में फेल करने का मन बनाया है. जनता इन्हें फेल करेगी. लखीमपुर खीरी में किसान मारे गए, आज मजदूर मर रहे हैं. गोवंश परेशान है. सरकार की बत्ती गुल है. कोरोना काल की बदइंतजामी को कौन भूल पाएगा. तैरती लाशें कौन भूल पाएगा.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP supremo Akhilesh Yadav) ने कहा कि लोगों में विश्वास बढ़ा है. जनता भाजपा सरकार को साफ करने का काम करेगी. सभी नेता जो आज सपा में शामिल हुए हैं, उनका स्वागत है. उन्होंने कहा कि आज सबको डराया जा रहा है. एनकाउंटर कराए जा रहे हैं.
अखिलेश यादव ने (SP supremo Akhilesh Yadav ) कहा कि यूपी में सरकार के इशारे पर लोगों को मारा गया है. मानवाधिकार आयोग ने सबसे ज्यादा नोटिस यूपी सरकार को दिया है. बांदा में भी एक ब्राह्मण परिवार के बच्चे को मारा गया. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर वह लोगों को न्याय दिलाने का काम करेंगे.
अपने को खोने का दर्द वे लोग नहीं समझ सकते हैं जिनके परिवार नहीं हैं. हम अपने मेनिफेस्टो कमेटी में बहुत सी समस्याओं को दूर करने के वादे करेंगे. नेपाल से जोड़ने वाली सरकार को बनाने का काम करना चाहिए.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने (Kashi Vishwanath Corridor) की शुरुआत भी सपा सरकार ने की थी. ये सब कार्यक्रम इसलिए हो रहे हैं ताकि चुनाव में फायदा हो सके. भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं से ध्यान हटाने का काम कर रही है.
वोटरलिस्ट में नाम हटाने और जोड़ने की समस्या दूर करने की बात भी अखिलेश यादव ने कही. कहा कि वोटर कटने और जोड़ने की जानकारी राजनीतिक दलों को देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा को हटाने के लिए जनता ने एकतरफा मन बनाया है. अब भाजपा से कोई लड़ाई ही नहीं है. छोटे दलों को साथ लाने की कोशिश जारी है. जनता भाजपा को हटाने का काम करेगी.
पढ़ेंः जेपी नड्डा का अखिलेश पर प्रहार, कहा- हम गन्ना और वो करते हैं जिन्ना की बात