भुवनेश्वर : वार्षिक रथ यात्रा से ठीक एक दिन पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंस्ति रेत कलाकार पद्म श्री सुदर्शन पटनायक ( Padma Shri Sudarsan Pattanaik ) ने पुरी समुद्र तट पर दुनिया की सबसे बड़ी रेत कला रथ बनाने का प्रयास किया है.
उन्होंने भगवान जगन्नाथ के रथ ( sand art of Lord Jagannath's chariot) (नंदीघोष रथ) की 3 डी सैंड आर्ट बनाई, जो 43.2 फीट लंबी और 35 फीट चौड़ी है.
सुदर्शन ने ट्वीट किया कि रथ यात्रा के अवसर पर, हमने ओडिशा के पुरी समुद्र तट पर 43.2 फीट लंबे और 35 फीट चौड़े भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ का सबसे बड़ा 3 डी सैंड आर्ट रथ बनाया है। हमें उम्मीद है कि यह एक नया रिकॉर्ड होगा.
यह भी पढ़ें- भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले पुरी में होटलों को खाली करने के निर्देश
सुदर्शन के नाम गिनीज रिकॉर्ड समेत कई रिकॉर्ड हैं. अब तक पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित सेंड कलाकार सुदर्शन ने दुनियाभर में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं और समारोहों में भाग लिया है और देश के लिए कई पुरस्कार जीते हैं.
इस बीच, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Minister Dharmendra Pradhan) ने पद्मश्री कैलाश खेर और भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा गाया गया 'जगन्नाथ स्वामी' नामक एक भक्ति गीत जारी किया. 'अष्टकम' की रचना आदि शंकराचार्य ने की थी.
धर्मेद्र प्रधान ने एक ट्वीट कर कहा कि संबित पात्रा और कैलाश खेर द्वारा महाप्रभु को समर्पित एक मधुर भजन 'जगन्नाथ अष्टकम' का शुभारंभ करने के लिए सम्मानित.
(आईएएनएस)