पुरी : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को पुरी में 'नल से पेयजल' मिशन का उद्घाटन किया, जिसके साथ ही यह पूरे सप्ताह 24 घंटे गुणवत्तापूर्ण पेयजल आपूर्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने वाला 'पहला भारतीय शहर' बन गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस पहल से शहर की ढाई लाख की आबादी के साथ ही हर साल इस पवित्र स्थान की यात्रा पर आने वाले करीब दो करोड़ पर्यटकों को भी लाभ मिलेगा. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए मिशन का उद्घाटन करते हुए पटनायक ने कहा कि हर घर को नल से गुणवत्तापूर्ण पेयजल उपलब्ध कराना एक परिवर्तनकारी परियोजना है और पुरी को विश्व स्तरीय धरोहर शहर बनाने की दिशा में एक अहम कदम है.
उन्होंने कहा, 'अब पुरी के निवासियों, पर्यटकों और तीर्थयात्रियों के लिए शहर भर में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है. ओडिशा के हर घर में नल से पानी पहुंचाना मेरा सपना रहा है और यह अब हकीकत में बदल रहा है.'
ये भी पढ़ें - हेल्थ सेक्टर को CM धामी ने दिया 205 करोड़ का पैकेज, आंगनबाड़ी-आशा वर्करों को प्रोत्साहन राशि