चंडीगढ़: फतेहगढ़ साहिब के मुकारोपुर गांव के रहने वाले मशहूर पंजाबी गायक सतविंदर बुग्गा बुरे फंस गए हैं. पंजाबी सिंगर सतविंदर बुग्गा पर उनके ही भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं. सिंगर बुग्गा पर उनके भाई दविंदर मकरोनपुर ने अपनी ही भाभी की हत्या का आरोप लगाया है. बता दे लंबे समय से भाई के साथ चल रहे जमीनी विवाद में बीती रात हुए झगड़े में बुग्गा की भाभी की मौत हो गई. जिसके बाद सिंगर बुग्गा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर धरना दिया गया.
-
A few days ago, Punjab singer Satwinder Bugga had a clash with his brother over property. However, today, in a Facebook post, Davinder Singh, the brother of Satwinder Bugga, alleged that Satwinder Bugga had killed his wife. In a Facebook live video, he showed Satwinder Bugga… pic.twitter.com/28lqff1BsF
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A few days ago, Punjab singer Satwinder Bugga had a clash with his brother over property. However, today, in a Facebook post, Davinder Singh, the brother of Satwinder Bugga, alleged that Satwinder Bugga had killed his wife. In a Facebook live video, he showed Satwinder Bugga… pic.twitter.com/28lqff1BsF
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 23, 2023A few days ago, Punjab singer Satwinder Bugga had a clash with his brother over property. However, today, in a Facebook post, Davinder Singh, the brother of Satwinder Bugga, alleged that Satwinder Bugga had killed his wife. In a Facebook live video, he showed Satwinder Bugga… pic.twitter.com/28lqff1BsF
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) December 23, 2023
इसके साथ ही देविंदर मकरोनपुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'सतविंदर बुग्गा अब अस्पताल में एमएलआर भी नहीं काटने दे रहा है. मेरी दुनिया बर्बाद हो गई है, मेरी मदद करो.' साथ ही सिंगर सतविंदर बुग्गा के भाई ने अपने सोशल मीडिया पर एक लाइव वीडियों शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस लाइव वीडियो में वह आरोप लगा रहा है कि सतविंदर ने उसके साथ मारपीट की है और उसकी पगड़ी उतार दी है. फेसबुक लाइव वीडियो में उन्होंने सतविंदर बुग्गा को पीटते हुए दिखाया है. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में सतविंदर बुग्गा और उनके भाई दविंदर मकरोंपुर की जमीन की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं.
हाल ही में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें जमीन विवाद को लेकर दोनों भाईयों में झड़प हो गई थी. जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. उस वीडियो में सतविंदर बुग्गे अपने भाई पर भी हमला कर रहे हैं. अब भाई ने आरोप लगाया है कि बुगा ने उसकी भाभी की हत्या की है. इसके अलावा कुछ दिन पहले दोनों भाइयों की जमीन भी वापस ले ली गई थी, जिस पर बुगे के भाई ने पुलिस और हलका विधायक पर भी आरोप लगाए थे. देविंदर मकरोनपुर की ओर से आरोप लगाया गया है कि पुलिस और विधायक भी बुग्गे का समर्थन कर रहे हैं.
बता दें कि इससे पहले सिंगर ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपने भाई देविंदर के साथ मैदान में बहस करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद उनके भाई ने भी एक वीडियो शेयर किया था. इसमें सतविंदर बुग्गा का भाई कह रहा है कि वह अपने घर से विस्थापित होना चाहता है. इसके साथ ही सिंगर के बेटे पर भी कई आरोप लगाए गए.