ETV Bharat / bharat

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जीएसटी चोरी के आरोपी को धरा, 25 करोड़ का किया था नुकसान

पंजाब विजिलेंस विभाग को एक पुराने मामले में गुरुवार को सफलता हासिल हुई. मामले में विजिलेंस विभाग ने पांच साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के जरिए सरकार को 25 करोड़ रुपये का जीएसटी चूना लगाया था और वित्तीय नुकसान पहुंचाया था. Vigilance Caught the Fugitive, Punjab Vigilance Department, accused of GST evasion.

Punjab Vigilance Bureau
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 7:13 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को लगभग 25 करोड़ रुपये की जीएसटी की वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में सैमी धीमान नाम के एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. विजिलेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से पांच साल से फरार था.

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपी समी धीमान निवासी मंडी गोबिंदगढ़ और अन्य आरोपियों ने फर्जी फर्मों पर फर्जी बिल तैयार किए और फिर आपसी मिलीभगत से इन फर्जी बिलों को मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की फर्मों को बेच दिया.

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जानकारी दी कि जीएसटी की चोरी होती थी. इस तरह आरोपियों ने सरकार को करीब 25 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई है. विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी सैमी धीमान पांच साल से फरार चल रहा था.

कार्रवाई की जानकारी देते हुए ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह विजिलेंस ब्यूरो, उड़न दस्ता-1, मोहाली, पंजाब ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सैमी धीमान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. इस मामले के बाकी भगोड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने फर्जी फर्मों के फर्जी बिलों के माध्यम से सरकार को लगभग 25 करोड़ रुपये की जीएसटी की वित्तीय हानि पहुंचाने के आरोप में सैमी धीमान नाम के एक व्यक्ति को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. विजिलेंस ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी अपनी गिरफ्तारी के डर से पांच साल से फरार था.

उन्होंने बताया कि उक्त मामले में आरोपी समी धीमान निवासी मंडी गोबिंदगढ़ और अन्य आरोपियों ने फर्जी फर्मों पर फर्जी बिल तैयार किए और फिर आपसी मिलीभगत से इन फर्जी बिलों को मंडी गोबिंदगढ़ और लुधियाना की फर्मों को बेच दिया.

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने जानकारी दी कि जीएसटी की चोरी होती थी. इस तरह आरोपियों ने सरकार को करीब 25 करोड़ रुपये की आर्थिक क्षति पहुंचाई है. विजिलेंस ब्यूरो ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तारी के डर से आरोपी सैमी धीमान पांच साल से फरार चल रहा था.

कार्रवाई की जानकारी देते हुए ब्यूरो ने बताया कि आरोपी को इंस्पेक्टर सुखजिंदर सिंह विजिलेंस ब्यूरो, उड़न दस्ता-1, मोहाली, पंजाब ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी सैमी धीमान को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. इस मामले के बाकी भगोड़े आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.