ETV Bharat / bharat

Pak Drone In Taran Taran: पंजाब में सीमा पार से हेरोइन की तस्करी करने वाले ड्रोन को BSF ने मार गिराया - बीएसएफ ने बरामद किया पाकिस्तानी ड्रोन और हेरोइन

सीमावर्ती जिले तरन तारन के खालड़ा गांव के पास सीमा सुरक्षा बल ने रात के समय आसमान में पाकिस्तानी ड्रोन के आने पर फायरिंग की. इसके बाद चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान बीएसएफ ने ड्रोन को एक पैकेट के साथ बरामद किया, जिसमें से 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पढ़ें पूरी खबर...

Pakistani Drone In Taran Taran
पाकिस्तानी ड्रोन पंजाब के तरण तारण में बीएसएफ ने मार गिराया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 3, 2023, 11:56 AM IST

तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन का भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसका एक और ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने पंजाब के तरन तारन में एक ड्रोन और एक संदिग्ध पैकेट बरमाद किया. जांच के दौरान यह पता चला कि ड्रोन पाकिस्तान से आया है. इसके साथ ही बरामद किये गये पैकेट में 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन मिला. जिसकी पुष्टि के लिए इसे लैब में भेजा जायेगा.

  • After intercepting a drone movement, @BSF_Punjab launched a search operation ahead of the Border fence and recovered 01 #drone (Model DJI Matrice 300 RTK) & 01 packet, suspected to be narcotics (appx 2.7Kg) from a field in the area near Vill.- Kalsian Khurd, Dist.-Tarn Taran. pic.twitter.com/iXOFRZMdSD

    — BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रात 9 बजे जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खालड़ा के अंतर्गत बीओपी कालसी के माध्यम से ड्रोन के प्रवेश की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद थाना खालड़ा की पुलिस और बीएसएफ ने गांव कलसियां ​​निवासी गुरजंट सिंह पुत्र घसीटा सिंह के खेतों से ड्रोन सहित 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद की है. उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन एक पैकेट में मौजूद थी. यह ड्रोन के साथ ही भेजा गया था.

Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.
Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.

डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि खालड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर नशा तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही हमारे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने हमें अलर्ट कर दिया था. जिसके बाद हम इसकी तलाश में लग गये. जब बीएसएफ के जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ी तो उसपर फायरिंग की. सटीक फायरिंग के कारण पाकिस्तानी ड्रोन जमीन पर आ गिरा.

Pakistani Drone In Taran Taran
जब्त किया गया हेरोइन का पैकेट.
Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.

ये भी पढ़ें

डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने सीमा पार दुश्मनों से मिलकर तस्करी करने वाले स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जो भी तस्कर पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

तरनतारन: पाकिस्तानी ड्रोन का भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ का सिलसिला थम नहीं रहा है. इसका एक और ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला. सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को पंजाब पुलिस और बीएसएफ ने पंजाब के तरन तारन में एक ड्रोन और एक संदिग्ध पैकेट बरमाद किया. जांच के दौरान यह पता चला कि ड्रोन पाकिस्तान से आया है. इसके साथ ही बरामद किये गये पैकेट में 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन मिला. जिसकी पुष्टि के लिए इसे लैब में भेजा जायेगा.

  • After intercepting a drone movement, @BSF_Punjab launched a search operation ahead of the Border fence and recovered 01 #drone (Model DJI Matrice 300 RTK) & 01 packet, suspected to be narcotics (appx 2.7Kg) from a field in the area near Vill.- Kalsian Khurd, Dist.-Tarn Taran. pic.twitter.com/iXOFRZMdSD

    — BSF PUNJAB FRONTIER (@BSF_Punjab) October 2, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बरामदगी के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि रात 9 बजे जिले के अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा के सेक्टर खालड़ा के अंतर्गत बीओपी कालसी के माध्यम से ड्रोन के प्रवेश की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद थाना खालड़ा की पुलिस और बीएसएफ ने गांव कलसियां ​​निवासी गुरजंट सिंह पुत्र घसीटा सिंह के खेतों से ड्रोन सहित 2 किलो 518 ग्राम हेरोइन बरामद की है. उन्होंने बताया कि बरामद हेरोइन एक पैकेट में मौजूद थी. यह ड्रोन के साथ ही भेजा गया था.

Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.
Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.

डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि खालड़ा थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर नशा तस्कर की तलाश शुरू कर दी गई है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय सीमा में प्रवेश करते ही हमारे आधुनिक एयर डिफेंस सिस्टम ने हमें अलर्ट कर दिया था. जिसके बाद हम इसकी तलाश में लग गये. जब बीएसएफ के जवानों की नजर ड्रोन पर पड़ी तो उसपर फायरिंग की. सटीक फायरिंग के कारण पाकिस्तानी ड्रोन जमीन पर आ गिरा.

Pakistani Drone In Taran Taran
जब्त किया गया हेरोइन का पैकेट.
Pakistani Drone In Taran Taran
ड्रोन को मार गिराने के बाद उसकी जांच करते अधिकारी.

ये भी पढ़ें

डीएसपी भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने सीमा पार दुश्मनों से मिलकर तस्करी करने वाले स्थानीय लोगों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. जो भी तस्कर पकड़ा जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.