चंडीगढ़ : पंजाब के शाही इमाम हजरत मौलाना हबीब उर-रहमान सानी लुधियानवी का लुधियाना के एक निजी अस्पताल में सामान्य बीमारी के बाद निधन हो गया. राज्य सरकार ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी.
वह 63 वर्ष के थे. उनका निधन बृहस्पतिवार रात को हुआ. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटी और दो बेटे हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शाही इमाम के निधन पर शोक जताया.अपने शोक संदेश में सिंह ने शाही इमाम को एक आध्यात्मिक व्यक्ति बताया, जो हमेशा जनता के बीच प्रेम, शांति और सौहार्द्रता का संदेश फैलाते थे.
उन्होंने कहा कि मानव जाति के बीच भाइचारे, सौहार्द्र और मेलजोल का संबंध मजबूत करने में शाही इमाम का अथाह योगदान राज्य में सभी लोगों को हमेशा याद रहेगा.
इसे भी पढ़ें : शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जवाद ने शाही इमाम अहमद बुखारी के पीछे पढ़ी जुमे की नमाज़
धार्मिक समुदाय खासतौर से मुस्लिम समुदाय में एक शून्यता पैदा हो गई है जिसे भर पाना मुश्किल है.
(पीटीआई-भाषा)