चंडीगढ़ : पंजाब में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कोरोना का कहर भी जारी है. राज्य में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में बुधवार को शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद सुखदेव सिंह ढींडसा का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Sukhdev Singh Dhindsa has tested positive) आया है.
ढींडसा का कहना है कि वह पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए फिरोजपुर जा रहे थे, लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद लौट आए हैं. उन्होंने खुद को घर पर ही क्वारंटाइन कर लिया है.
साथ ही उन्होंने उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की जिनसे वे कल संपर्क में आए थे,
गौरतलब है कि सुखदेव सिंह ढींडसा बुधवार को फिरोजपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में शामिल होने वाले थे. रैली में शामिल होने से पहले कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिया गया है. यहां सुखेदव सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव (Rajya Sabha Member dhindsa corona positive) आने के बाद उन्होंने रैली में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया है.
पढ़ें : मेडिकल कॉलेज में सौ छात्र कोरोना पॉजिटिव, सीएम चन्नी ने की आपात बैठक
बता दें कि हाल ही में पटियाला में सौ मेडिकल छात्र कोरोना पॉजिटिव (medical students test positive) पाए गए हैं. ये सभी पटियाला के सरकारी मेडिकल एजुकेशन कॉलेज के छात्र हैं. वहीं, छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद छात्रावास को फौरन खाली कराया गया है. जबकि, करीब एक हजार छात्रों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है.
प्रदेश में कोरोना की गंभीर स्थिति के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने रात को चरणजीत सिंह चन्नी ने आपात बैठक बुलाई थी. बैठक के बारे में कैबिनेट मंत्री डॉ राजकुमार वेरका ने बताया कि बैठक के दौरान पूरे हालातों का सीएम ने जायजा लिया. राज्य में कोरोना विस्फोट होने के बाद सरकार तुरंत एक्शन मोड में आ गई है. इस मामले को गंभीरता से निपटा जा रहा है. संक्रमित छात्रों को हॉस्टल से अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.