तरनतारन : पंजाब में नशा रोकने के तमाम प्रयास बेमानी साबित हो रहे हैं. आलम ये है कि जेल में भी नशा सप्लाई की घटनाएं सामने आ रही हैं. ऐसे ही एक मामले में एक जेल गार्ड को दबोचा गया है, जो अंडरवियर में छिपाकर नशीले पदार्थ ले जा रहा था (punjab prison guard arrest). घटना गोइंदवाल साहिब स्थित जेल की है (JAIL GOINDWAL SAHIB).जेल गार्ड तंबाकू, बीड़ी और अन्य नशीला पदार्थ कैदियों को महंगे दाम पर सप्लाई कर रहा था.
गोइंदवाल साहिब थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है. थाना प्रभारी जोगा सिंह ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि जेलगार्ड कुलदीप सिंह सेंट्रल जेल में ड्यूटी पर था. वह 6 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान रात करीब नौ बजे खाना खाने के लिए जेल से बाहर निकला. जब वापस आया तो उसकी तलाशी ली गई, जिसमें अंडरवियर से तीन बंडल बीड़ी, तंबाकू बरामद किया गया.
पढ़ें- पंजाब में सरकार ने जनता से पूछा, शराब बेचने के लिए कैसी हो पॉलिसी ?
पढ़ें- कैदी के लिए भेजे चप्पल पर जेल प्रशासन को हुआ शक, काटा तो हैरान रह गए अधिकारी