ETV Bharat / bharat

Punjab Polls : राहुल गांधी संग स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे कांग्रेस के सभी उम्मीदवार - कांग्रेस करेगी पंजाब चुनाव की शंखनाद स्वर्ण मंदिर दर्शन के बाद

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुरुवार की सुबह अमृतसर पहुंचेंगे जहां वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और बाद में दिन में जालंधर के मीठापुर में वह 'पंजाब फतेह' वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.

Rahul Gandhi to Golden Temple
राहुल गांधी
author img

By

Published : Jan 25, 2022, 6:06 PM IST

Updated : Jan 25, 2022, 6:57 PM IST

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार गुरुवार को स्वर्ण मंदिर में दर्शन करेंगे और लंगर में शामिल होंगे. बाद में दिन में, राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Polls) के लिए कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है.

पार्टी के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे. अमृतसर पहुंचने के बाद वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे. वह दुर्गयाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर भी मत्था टेकेंगे. दोपहर बाद राहुल अमृतसर से 100 किलोमीटर दूर जालंधर पहुंचेंगे. बाद में राहुल गांधी शाम को दिल्ली लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में, 'पंजाब फतेह' डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे.

चुनाव आयोग ने शनिवार को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो कच्चे सफाईकर्मी किए जाएंगे पक्के : केजरीवाल

चंडीगढ़ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पंजाब में पार्टी के सभी 117 उम्मीदवार गुरुवार को स्वर्ण मंदिर में दर्शन करेंगे और लंगर में शामिल होंगे. बाद में दिन में, राहुल गांधी जालंधर के मीठापुर से पार्टी की एक डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. बता दें, पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Polls) के लिए कांग्रेस अब तक 86 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और जल्द ही अन्य नामों की घोषणा करने की उम्मीद है.

पार्टी के मुताबिक, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी गुरुवार सुबह दिल्ली से अमृतसर पहुंचेंगे. अमृतसर पहुंचने के बाद वह स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे और पार्टी के 117 उम्मीदवारों के साथ लंगर में प्रसाद लेंगे. वह दुर्गयाना मंदिर और भगवान वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर भी मत्था टेकेंगे. दोपहर बाद राहुल अमृतसर से 100 किलोमीटर दूर जालंधर पहुंचेंगे. बाद में राहुल गांधी शाम को दिल्ली लौटने से पहले जालंधर के मीठापुर में, 'पंजाब फतेह' डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे.

चुनाव आयोग ने शनिवार को भौतिक रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे और मतगणना 10 मार्च को होगी.
यह भी पढ़ें- पंजाब में 'आप' की सरकार बनी तो कच्चे सफाईकर्मी किए जाएंगे पक्के : केजरीवाल

Last Updated : Jan 25, 2022, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.