चंडीगढ़ : पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में बेअदबी की कोशिश की घटना (desecration attempt at golden temple) की राजनीतिक दलों ने निंद की है. घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) ने कहा कि यह एक बहुत ही निंदनीय घटना है और इसकी जांच केंद्रीय एजेंसी से होनी चाहिए.
वहीं, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि यह एक बहुत बुरी घटना है और ऐसी घटनाओं के पीछे साजिश है. कुछ दिन पहले भी बेअदबी की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात की है और उन्होंने इस बात को लेकर दुख प्रकट आया और कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी.
बता दें, शनिवार की शाम एक शख्स ने स्वर्ण मंदिर में घुसकर गुरुग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी की कोशिश की थी. लेकिन एसजीपीसी के सेवादारों ने शख्स को पकड़ लिया था. इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सख्त को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था.
यह भी पढ़ें - Golden Temple में गुरुग्रंथ साहिब के साथ बेअदबी की कोशिश, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला