ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की - न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त

पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि यूएई से हेरोइन तस्करी संबंधी गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान चलाया और बंदरगाह पर एक कंटेनर से हेरोइन बरामद की गई. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान 148 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

डीजीपी गौरव यादव
डीजीपी गौरव यादव
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:18 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हेरोइन तस्करी संबंधी गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बंदरगाह पर एक कंटेनर से हेरोइन बरामद की गई.

उन्होंने कहा, 'मादक पदार्थ को सफेद मार्बल टाइल से भरे कंटेनर में छिपाया गया था, जिसे दिल्ली के एक आयातक ने मंगाया था.' यादव ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई कागजी कार्यवाही और अन्य औपचारिकताओं के बाद कंटेनर को खोला गया, जिसमें से 73 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई.

पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में उसने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान 148 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

इससे पहले, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मादक पदार्थों के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में पंजाब पुलिस ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की. महाराष्ट्र पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में न्हावा-शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.' उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पंजाब पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से हेरोइन तस्करी संबंधी गुप्त सूचना के आधार पर महाराष्ट्र और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान में बंदरगाह पर एक कंटेनर से हेरोइन बरामद की गई.

उन्होंने कहा, 'मादक पदार्थ को सफेद मार्बल टाइल से भरे कंटेनर में छिपाया गया था, जिसे दिल्ली के एक आयातक ने मंगाया था.' यादव ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा की गई कागजी कार्यवाही और अन्य औपचारिकताओं के बाद कंटेनर को खोला गया, जिसमें से 73 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई.

पंजाब पुलिस ने एक बयान में कहा कि महाराष्ट्र पुलिस ने स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने कहा कि पिछले एक सप्ताह में उसने केंद्रीय एजेंसियों की मदद से संयुक्त अंतरराज्यीय अभियान के दौरान 148 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.

इससे पहले, पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने एक वीडियो संदेश में कहा, 'मादक पदार्थों के खिलाफ जारी हमारी लड़ाई में पंजाब पुलिस ने आज एक और बड़ी कामयाबी हासिल की. महाराष्ट्र पुलिस के साथ चलाए गए संयुक्त अभियान में न्हावा-शेवा बंदरगाह से 73 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है.' उन्होंने कहा कि अभियान जारी है और इस मामले से संबंधित अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.