चूरू. पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के तार राजस्थान के चूरू जिले से भी जुड़े होने की अब बात सामने आ रही है. इस बहुचर्चित हत्याकांड मामले की जांच के सिलसिले में गुरुवार को पंजाब पुलिस की एक टीम जिले की सरदारशहर तहसील (Punjab police in Churu in connection of Sidhu Moose Wala murder case) पहुंची. हालांकि पुलिस की टीम आने और जांच की सूचना पूरी तरह से गुप्त रखी गई.
जानकारी के अनुसार मूसेवाला हत्याकांड के बाद मौके से जो बोलेरो कार बरामद हुई, उसी सिलसिले में पंजाब पुलिस की एक टीम पहले राजस्थान के बीकानेर और फिर चूरू के सरदारशहर तहसील पहुंची. पंजाब पुलिस की आने की खबर की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दिंगत आनंद ने ईटीवी भारत से फोन पर की. बताया जा रहा है कि जो बोलेरो मौके से बरामद हुई है, उसका कनेक्शन चूरू के सरदारशहर से है. यह भी कहा जा रहा है कि कार को किसी अन्य गैंग ने नहीं बल्कि जिस शूटर ने वारदात को अंजाम दिया, उसी गैंग के गुर्गों ने उपलब्ध करवाई. मामले की गम्भीरता को देखते हुए एसपी के निर्देश के बाद सरदारशहर में चूरू की सदर, रतननगर और दूधवाखारा थाना पुलिस को भी मय एसएचओ सरदारशहर भेजा गया है.