चंडीगढ़ : बठिंडा में पुलिस ने गोला बारूद के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार व्यक्ति बोडो लिबरेशन टाइगर फोर्स का सदस्य बताया जा रहा है.
बता दें कि त्योहारों को लेकर राज्य भर में पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है. किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर शरारती तत्वों को पुलिस दबोचा रही है. इसी के चलते बठिंडा में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है.
अवैध हथियारों के साथ व्यक्ति को पकड़ा
जानकारी के अनुसार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी दशहरा मनाने के लिए बठिंडा जाएंगे, जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान असम के निवासी संजय भराओ के रूप में हुई है. उसने खुद को बोडो लिबरेशन टाइगर फोर्स असम का सदस्य बताया है. फिलहाल वह पुलिस हिरासत में है.
पढ़ें :- पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर तीन लोगों को पकड़ा, गोला-बारूद बरामद
गिरफ्तार व्यक्ति के साथी की तलाश
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संजय भराओ बठिंडा में प्लंबर का काम करता था और पंजाब के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ बठिंडा आया था. पुलिस ने गिरफ्तार संजय भराओ के पास से अवैध हथियार और आधार कार्ड बरामद किया है.
पुलिस ने यह भी कहा कि उसके साथी की तलाश की जा रही है. संजय से पूछताछ की जा रही है और कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.