चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने आज सुबह बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पंजाब कांग्रेस के नेता सुखपाल सिंह खैरा को चंड़ीगढ़ से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस ने सुबह-सुबह ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए खैरा के चंडीगढ़ वाले आवास पर छापेमारी की उसके बाद उन्हें गिरफ्तार करके जलालाबाद ले गई. भोलाथ से कांग्रेस विधायक को फाजिल्का के जलालाबाद की एक अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस ने सात दिन की रिमांड मांगी थी. बता दें, साल 2015 के एक पुराने मामले में कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा की गिरफ्तारी हुई है. कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा किसान सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
-
VIDEO | Congress leader @SukhpalKhaira arrested by Jalalabad Police from his house in Chandigarh earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tfxhjckvQI
">VIDEO | Congress leader @SukhpalKhaira arrested by Jalalabad Police from his house in Chandigarh earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tfxhjckvQIVIDEO | Congress leader @SukhpalKhaira arrested by Jalalabad Police from his house in Chandigarh earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2023
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tfxhjckvQI
विवादों में रहते हैं सुखपाल सिंह खैरा
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा पहले भी विवादों में रह चुके हैं. इससे पहले साल 2015 में भी ड्रग्स तस्करी केस में मामला दर्ज हुआ था. फाजिल्का कोर्ट ने उन्हें समन भी जारी किया था. पुलिस ने तस्करों के पास से 2 किलो हेरोइन, 24 सोने के बिस्किट, दो पाकिस्तानी सिम कार्ड और एक देशी पिस्तौल भी जब्त की थी.
आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं
कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैरा इससे पहले आम आदमी पार्टी में भी रह चुके हैं. बता दें, 2017 विधानसभा चुनाव से पहले खैरा आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे. वहीं अगले साल 2018 में पार्टी में बगावत की और 2019 में उन्होंने आप पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जनवरी 2019 में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और विधानसभा चुनाव जीता.