ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने ISI आतंकी मॉड्यूल के एक और सदस्य को किया गिरफ्तार - ISI terrorist module

पंजाब पुलिस की सीआई विंग ने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Punjab Gaurav Yadav) ने दी.

DGP Punjab Gaurav Yadav
पुलिस महानिदेशक पंजाब गौरव यादव
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Oct 1, 2022, 9:13 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल सदस्य है.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Punjab Gaurav Yadav) ने बताया कि आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच के रूप में हुई है. सहायक महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस), जालंधर नवजोत सिंह माहल के नेतृत्व में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दो गुर्गों बलजीत सिंह मल्ही और गुरबख्श सिंह की गिरफ्तारी के साथ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.

  • CI Wing @PunjabPoliceInd arrest Harpreet @ Har Sarpanch, third operative of #ISI-backed terror module operated by #Canada-based Landa & #Pak-based Rinda

    Major blow to ISI terror module & another success in drive to make #Punjab secure & safe as per vision of CM @BhagwantMann

    — DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने दो मैगजीन के साथ एक स्वचालित एके-56 राइफल, 90 कारतूस और दो गोले बरामद किए हैं. डीजीपी यादव ने शनिवार को कहा कि आरोपी बलजीत मल्ही के खुलासे के बाद पुलिस टीम हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच को पकड़ने में कामयाब रही, जो इटली में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेरा का करीबी माना जाता है और कनाडा के गैंगस्टर लखबीर के संपर्क में भी था.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच ने लखबीर के सहयोगी के रूप में पहचाने गए जगजीत सिंह उर्फ जोट्टा और उसके सहयोगी के लिए फिरोजपुर के माखू इलाके में एक घर में 10 दिन के ठहरने की व्यवस्था करने की बात कबूल की है. जोट्टा चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है और वर्तमान में सेंट्रल जेल, अमृतसर में बंद है. एआईजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि आरोपी हर सरपंच गैंगस्टर लखबीर और हैप्पी संघेरा की ओर से अपने सहयोगियों को वित्तीय सहायता और रसद सहायता प्रदान करने के लिए भी पैसे इकट्ठा करता था. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - पंजाब में ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने शनिवार को कहा कि उसने आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पंजाब पुलिस ने बताया कि वह व्यक्ति कनाडा स्थित गैंगस्टर लखबीर सिंह और पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंडा द्वारा संयुक्त रूप से संचालित आईएसआई समर्थित आतंकी मॉड्यूल सदस्य है.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Punjab Gaurav Yadav) ने बताया कि आरोपी की पहचान फिरोजपुर के गांव जोगेवाल के हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच के रूप में हुई है. सहायक महानिरीक्षक (काउंटर इंटेलिजेंस), जालंधर नवजोत सिंह माहल के नेतृत्व में काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने दो गुर्गों बलजीत सिंह मल्ही और गुरबख्श सिंह की गिरफ्तारी के साथ मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया था.

  • CI Wing @PunjabPoliceInd arrest Harpreet @ Har Sarpanch, third operative of #ISI-backed terror module operated by #Canada-based Landa & #Pak-based Rinda

    Major blow to ISI terror module & another success in drive to make #Punjab secure & safe as per vision of CM @BhagwantMann

    — DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) October 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पुलिस ने दो मैगजीन के साथ एक स्वचालित एके-56 राइफल, 90 कारतूस और दो गोले बरामद किए हैं. डीजीपी यादव ने शनिवार को कहा कि आरोपी बलजीत मल्ही के खुलासे के बाद पुलिस टीम हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच को पकड़ने में कामयाब रही, जो इटली में रह रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी संघेरा का करीबी माना जाता है और कनाडा के गैंगस्टर लखबीर के संपर्क में भी था.

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, हरप्रीत सिंह उर्फ हर सरपंच ने लखबीर के सहयोगी के रूप में पहचाने गए जगजीत सिंह उर्फ जोट्टा और उसके सहयोगी के लिए फिरोजपुर के माखू इलाके में एक घर में 10 दिन के ठहरने की व्यवस्था करने की बात कबूल की है. जोट्टा चार आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है और वर्तमान में सेंट्रल जेल, अमृतसर में बंद है. एआईजी नवजोत सिंह माहल ने कहा कि आरोपी हर सरपंच गैंगस्टर लखबीर और हैप्पी संघेरा की ओर से अपने सहयोगियों को वित्तीय सहायता और रसद सहायता प्रदान करने के लिए भी पैसे इकट्ठा करता था. उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच जारी है.

ये भी पढ़ें - पंजाब में ISI समर्थित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़, हथियारों के साथ दो गिरफ्तार

Last Updated : Oct 1, 2022, 9:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.