ETV Bharat / bharat

Punjab News: खराली होशियारपुर के श्री खुरालगढ़ साहिब में तेज रफ्तार ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचला, हादसे में 7 लोगों की मौत - हादसे में 7 लोगों की मौत

पंजाब के होशियारपुर जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में कम से कम 13 लोग घायल हुए हैं. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे में घायल पांच लोगों की हालत गंभीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 3:13 PM IST

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर अनुमंडल में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. श्री गुरु रविदास जी के पवित्र तीर्थ खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की सिविल अस्पताल गढ़शंकर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत: गढ़शंकर डीएसपी दलजीत सिंह खाख ने इस मामले में जानकारी दी है कि मृतकों की पहचान राहुल पुत्र माह पाल (25), सुदेश पाल पुत्री रामफल (48), रामो पुत्र शीश पाल (15), गीता देवी पुत्री पुष्पिंदर कुमार (40), उन्नत पुत्री पुष्पिंदर कुमार ( 16), शमो देवी और संतोष देवी के तौर पर हुई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. इस हादसे में मारे गए लोगों में एक ही परिवार के 5 लोग बताए जा रहे हैं.

डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में करीब 13 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर बताई गई. इन गंभीर घायल यात्रियों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ, ये सभी देर रात पैदल खुरालगढ़ जा रहे थे.

पढ़ें: पंजाब का भगौड़ा अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की संभावना, पुलिस का सर्च अभियान जारी

इसी दौरान खुरालगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गया. श्री गुरु रविदास जी की समाधि के मुख्य परिचारक ने बताया कि मृतक तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. ये सभी पैदल चल रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक के चढ़ने से इन सभी की मौत हो गई. बैसाखी के मौके पर गुरु रविदास जी की पवित्र समाधि खुरालगढ़ साहिब में मत्था टेकने लोग आ रहे हैं.

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले के गढ़शंकर अनुमंडल में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. श्री गुरु रविदास जी के पवित्र तीर्थ खुरालगढ़ साहिब में बैसाखी के अवसर पर मत्था टेकने जा रहे लोगों को एक बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई और 3 की सिविल अस्पताल गढ़शंकर में इलाज के दौरान मौत हो गई.

एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत: गढ़शंकर डीएसपी दलजीत सिंह खाख ने इस मामले में जानकारी दी है कि मृतकों की पहचान राहुल पुत्र माह पाल (25), सुदेश पाल पुत्री रामफल (48), रामो पुत्र शीश पाल (15), गीता देवी पुत्री पुष्पिंदर कुमार (40), उन्नत पुत्री पुष्पिंदर कुमार ( 16), शमो देवी और संतोष देवी के तौर पर हुई है. सभी मृतक उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के रहने वाले थे. इस हादसे में मारे गए लोगों में एक ही परिवार के 5 लोग बताए जा रहे हैं.

डीएसपी दलजीत सिंह ने बताया कि इस हादसे में करीब 13 यात्री घायल हुए हैं. सभी घायलों को लोगों की मदद से सिविल अस्पताल गढ़शंकर ले जाया गया है, जहां 5 की हालत गंभीर बताई गई. इन गंभीर घायल यात्रियों को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, जिस वक्त हादसा हुआ, ये सभी देर रात पैदल खुरालगढ़ जा रहे थे.

पढ़ें: पंजाब का भगौड़ा अमृतपाल के राजस्थान में छिपे होने की संभावना, पुलिस का सर्च अभियान जारी

इसी दौरान खुरालगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर श्रद्धालुओं के ऊपर चढ़ गया. श्री गुरु रविदास जी की समाधि के मुख्य परिचारक ने बताया कि मृतक तीर्थयात्री उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं. ये सभी पैदल चल रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक के चढ़ने से इन सभी की मौत हो गई. बैसाखी के मौके पर गुरु रविदास जी की पवित्र समाधि खुरालगढ़ साहिब में मत्था टेकने लोग आ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.