ETV Bharat / bharat

Punjab News: फिरोजपुर में प्रवासियों को पीट रहे शख्स को रोका तो मारी दी गोली, दो घायल

पंजाब के फिरोजपुर में एक युवक ने प्रवासियों को लाठी-डंडों से पीटा. इस दौरान उसे रोकने के लिए आए युवकों पर उसने गोली चला दी, जिससे दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

young man shot
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 7:58 PM IST

फिरोजपुर: पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि बेखौफ बदमाश और शरारती तत्व किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले सोचते तक नहीं हैं. पंजाब सरकार के अधिकारी और मंत्री दावा करते हैं कि पंजाब की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है. आए दिन खबरें सामने आती हैं कि हमलावरों की गोलीबारी में किसी की जान चली गई है, लेकिन प्रशासन उन पर काबू पाने और उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

अप्रवासियों की लाठियों से पिटाई, चलाई गोली

ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर सिटी पुलिस स्टेशन के पास से सामने आया है, जहां कुछ अप्रवासी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी का काम कर रहे थे, तभी एक युवक यहां आया और इन अप्रवासियों को पीटना शुरू कर दिया. उस युवक ने उनके द्वारा बनाई गई सड़कें भी क्षतिग्रस्त कर दीं और कहने लगे कि आने वाले समय में ये अप्रवासी हम पर शासन करेंगे, उन्हें पंजाब में नहीं रहना चाहिए.

आसपास खड़े लोगों ने जब मामले को सुलझाने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में कृष्णा सहोता नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया और उसके पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कृष्णा सहोता ने बताया कि लोहार का काम करने वाले जिम्मी नाम के युवक ने वहां मौजूद अप्रवासियों के साथ मारपीट की, जब हम उसे छुड़ाने गये तो उसने हम पर गोली चला दी.

पीड़ित ने कहा कि एक गोली उसके पैर में लगी. पीड़ित ने बताया कि जिम्मी ने उसे धमकी दी है कि वह गुंडा है, पुलिस के पास उनका हफ्ता जाता है, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती. पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ सिविल वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी भी थे. उसने न्याय की गुहार लगाई है. सिविल अस्पताल के डॉ. फैपाल सिंह का कहना है कि रात को कृष्ण सहोता और एक अन्य युवक घायल हालत में उनके पास आए थे. पैर में गोली लगने के कारण घायलों को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है.

फिरोजपुर: पंजाब में कानून व्यवस्था की स्थिति इस हद तक खराब हो चुकी है कि बेखौफ बदमाश और शरारती तत्व किसी भी वारदात को अंजाम देने से पहले सोचते तक नहीं हैं. पंजाब सरकार के अधिकारी और मंत्री दावा करते हैं कि पंजाब की कानून व्यवस्था नियंत्रण में है, लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही है. आए दिन खबरें सामने आती हैं कि हमलावरों की गोलीबारी में किसी की जान चली गई है, लेकिन प्रशासन उन पर काबू पाने और उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.

अप्रवासियों की लाठियों से पिटाई, चलाई गोली

ऐसा ही एक मामला फिरोजपुर सिटी पुलिस स्टेशन के पास से सामने आया है, जहां कुछ अप्रवासी अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए मजदूरी का काम कर रहे थे, तभी एक युवक यहां आया और इन अप्रवासियों को पीटना शुरू कर दिया. उस युवक ने उनके द्वारा बनाई गई सड़कें भी क्षतिग्रस्त कर दीं और कहने लगे कि आने वाले समय में ये अप्रवासी हम पर शासन करेंगे, उन्हें पंजाब में नहीं रहना चाहिए.

आसपास खड़े लोगों ने जब मामले को सुलझाने का प्रयास किया तो उक्त युवक ने तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में कृष्णा सहोता नाम का एक व्यक्ति घायल हो गया और उसके पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल कृष्णा सहोता ने बताया कि लोहार का काम करने वाले जिम्मी नाम के युवक ने वहां मौजूद अप्रवासियों के साथ मारपीट की, जब हम उसे छुड़ाने गये तो उसने हम पर गोली चला दी.

पीड़ित ने कहा कि एक गोली उसके पैर में लगी. पीड़ित ने बताया कि जिम्मी ने उसे धमकी दी है कि वह गुंडा है, पुलिस के पास उनका हफ्ता जाता है, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती. पीड़ित का आरोप है कि उसके साथ सिविल वर्दी में कुछ पुलिसकर्मी भी थे. उसने न्याय की गुहार लगाई है. सिविल अस्पताल के डॉ. फैपाल सिंह का कहना है कि रात को कृष्ण सहोता और एक अन्य युवक घायल हालत में उनके पास आए थे. पैर में गोली लगने के कारण घायलों को फरीदकोट रेफर कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.