ETV Bharat / bharat

Punjab Lottery News: पंजाब में ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने वाला शख्स चार दिन बाद आया सामने - पंजाब में लॉटरी विजेता की तलाश

पंजाब के फाजिल्का में एक दुकान से खरीदे गए लॉटरी टिकट पर ढाई करोड़ का इनाम जीतने वाले भाला राम चार दिन बाद सामने आये. उन्होंने कहा कि अपने भाई की मौत के कारण वह लॉटरी का परिणाम नहीं देख पाये थे.

Punjab Lottery News
प्रतिकात्मक तस्वीर
author img

By

Published : May 4, 2023, 12:39 PM IST

फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का में ढाई करोड़ की लाटरी जीतने वाला शख्स सामने आ गया है. दरअसल, एक शख्स ने फाजिल्का के एक लॉटरी दुकान से कुछ लॉटरी के टिकट खरीदे थे. जब लॉटरी के परिणाम जारी हुए तो उस शख्स ने जो टिकट खरीदे थे ईनाम उसी को मिला. लेकिन लॉटरी बेचने वाले दिन दुकानदार ने ग्राहक का फोन नबंर या पता नोट नहीं किया था. दुकानदार को जब पता चला कि ईनाम जीतने वाले टिकट की बिक्री उसी दुकान से हुई है तो उसने विजेता की खोज करनी शुरू की. अब कई दिनों बाद लॉटरी का विजेता सामने आया है.

पढ़ें : Punjab Lottery News: पंजाब में ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने वाले को ढूंढ रहा दुकानदार

फाजिल्का के रामकोट गांव के रहने वाले किसान भाला राम को यह पुरस्कार मिला है. उन्होंने बताया कि लॉटरी के टिकट लेने के बाद वह अपने गांव चले गये थे. जहां उनके भाई की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी. भाला राम ने बताया कि वह कई दशकों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. पिछले साल उन्हें 9 हजार का इनाम निकला था. भला राम ने बताया कि उनका परिवार खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

पढ़ें : Kerala News: कोच्चि में फिल्म स्टार के घर काम करने वाले असम के व्यक्ति को लगी 10 करोड़ की बंपर लॉटरी

उनके ऊपर करीब 35 लाख का कर्ज है जो उन्होंने खेती के काम और घर बनाने के लिए लिया था. ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उन्हें इस लोन को चुकाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब वह अपने बच्चों को भी अच्छी तरह से पढ़ा लिखा सकेंगे. हालांकि, अभी भाला राम को जीत की रकम नहीं मिली है. उनके पास की टिकट को लॉटरी निकालने वाली संस्था के पास भेजा जायेगा. जिसके बाद उन्हें पैसा मिलेगा.

पढ़ें: Beant Singh Assassination Case: SC ने राजोआना की मौत की सजा को बदलने से किया इनकार

फाजिल्का: पंजाब के फाजिल्का में ढाई करोड़ की लाटरी जीतने वाला शख्स सामने आ गया है. दरअसल, एक शख्स ने फाजिल्का के एक लॉटरी दुकान से कुछ लॉटरी के टिकट खरीदे थे. जब लॉटरी के परिणाम जारी हुए तो उस शख्स ने जो टिकट खरीदे थे ईनाम उसी को मिला. लेकिन लॉटरी बेचने वाले दिन दुकानदार ने ग्राहक का फोन नबंर या पता नोट नहीं किया था. दुकानदार को जब पता चला कि ईनाम जीतने वाले टिकट की बिक्री उसी दुकान से हुई है तो उसने विजेता की खोज करनी शुरू की. अब कई दिनों बाद लॉटरी का विजेता सामने आया है.

पढ़ें : Punjab Lottery News: पंजाब में ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने वाले को ढूंढ रहा दुकानदार

फाजिल्का के रामकोट गांव के रहने वाले किसान भाला राम को यह पुरस्कार मिला है. उन्होंने बताया कि लॉटरी के टिकट लेने के बाद वह अपने गांव चले गये थे. जहां उनके भाई की मौत कुछ दिन पहले हो गई थी. भाला राम ने बताया कि वह कई दशकों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे हैं. पिछले साल उन्हें 9 हजार का इनाम निकला था. भला राम ने बताया कि उनका परिवार खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं.

पढ़ें : Kerala News: कोच्चि में फिल्म स्टार के घर काम करने वाले असम के व्यक्ति को लगी 10 करोड़ की बंपर लॉटरी

उनके ऊपर करीब 35 लाख का कर्ज है जो उन्होंने खेती के काम और घर बनाने के लिए लिया था. ढाई करोड़ की लॉटरी जीतने के बाद उन्हें इस लोन को चुकाने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि अब वह अपने बच्चों को भी अच्छी तरह से पढ़ा लिखा सकेंगे. हालांकि, अभी भाला राम को जीत की रकम नहीं मिली है. उनके पास की टिकट को लॉटरी निकालने वाली संस्था के पास भेजा जायेगा. जिसके बाद उन्हें पैसा मिलेगा.

पढ़ें: Beant Singh Assassination Case: SC ने राजोआना की मौत की सजा को बदलने से किया इनकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.