होशियारपुर: पंजाब में घने कोहरे के कारण आए दिन बड़े सड़क हादसे हो रहे हैं. ताजा मामला मुकेरिया से सामने आया है. यहां पंजाब पुलिस की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई है. पंजाब पुलिस की एक बस खड़ी ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में एक महिला समेत चार पुलिस कर्मियों की मौत हो गई. इस घटना में कई अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. जानकारी के मुताबिक, बस जालंधर से गुरदासपुर जा रही थी. मौके पर करीब 10 पुलिसकर्मी घायल बताए जा रहे हैं.
मौके पर पहुंचे पठानकोट के एएसआई ने कहा कि मुझे सूचना मिली कि पंजाब पुलिस की बस का एक्सीडेंट हो गया है. उन्होंने कहा कि एक महिला पुलिसकर्मी समेत 4 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि यह बस जालंधर पीएपी से गुरदासपुर ड्यूटी पर जा रही थी. उन्होंने बताया कि मृतकों में एएसआई भी शामिल है जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. बाकी घायल कर्मचारियों को अस्पताल ले जाया गया.
बस में मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि हादसा सुबह करीब 6:10 बजे हुआ. हम ड्यूटी के लिए जालंधर से गुरदापुर जा रहे थे. एएसआई जतिंदर सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त बस में कई लोग सो रहे थे, अचानक आवाज आई कि बस गलत साइड में चली गई है, तब पता चला कि बस ट्रेलर से टकरा गई है. उन्होंने बताया कि करीब 10 पुलिसकर्मी घायल हैं, जबकि 4 की मौत हुई है.