ETV Bharat / bharat

पंजाब में किसानों का एलान- 15 दिसंबर से टोल प्लाजा पर काम नहीं होने देंगे

पंजाब के किसानों ने बड़ा एलान किया है. प्रदेशभर में डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दे रहे किसानों का कहना है कि वह 15 दिसंबर से टोल प्लाजा पर काम नहीं होने देंगे. सारे टोल प्लाजा जनता के लिए खोल देंगे. उनका कहना है कि कार्पोरेट घरानों को 'लूट' नहीं करने देंगे.

Sarwan Singh Pandher
सरवन सिंह पंढेर
author img

By

Published : Dec 4, 2022, 9:44 PM IST

अमृतसर: पंजाब में कार्पोरेट घरानों के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी लगातार डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दे रही है. इस बीच किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि एक महीने तक पंजाब के सभी टोल प्लाजा आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

सुनिए किसान नेता ने क्या कहा

किसानों का कहना है कि इससे पहले समिति का प्रतिनिधिमंडल 5 दिसंबर को किसानों की मांगों को लेकर सांसदों को मांग पत्र देगा. इसके बाद 7 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालयों के गेट बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. 12 दिसंबर को राज्य में मंत्रियों और विधायकों के चैंबर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य के टोल प्लाजा 15 दिसंबर को बंद कराए जाएंगे, ऐसा एक महीने के लिए किया जाएगा.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि लोग वाहन खरीदते समय पहले ही रोड टैक्स भर देते हैं, लेकिन उन्हें टोल प्लाजा पर जानबूझकर परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन आम लोगों की सुविधा के लिए होगा.

पढ़ें- पंजाब में 14 किसानों की खुदकुशी पर घिरी मान सरकार, विपक्ष ने केजरीवाल को याद दिलाया चुनावी वादा

अमृतसर: पंजाब में कार्पोरेट घरानों के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी लगातार डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दे रही है. इस बीच किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि एक महीने तक पंजाब के सभी टोल प्लाजा आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.

सुनिए किसान नेता ने क्या कहा

किसानों का कहना है कि इससे पहले समिति का प्रतिनिधिमंडल 5 दिसंबर को किसानों की मांगों को लेकर सांसदों को मांग पत्र देगा. इसके बाद 7 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालयों के गेट बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. 12 दिसंबर को राज्य में मंत्रियों और विधायकों के चैंबर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य के टोल प्लाजा 15 दिसंबर को बंद कराए जाएंगे, ऐसा एक महीने के लिए किया जाएगा.

किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है कि लोग वाहन खरीदते समय पहले ही रोड टैक्स भर देते हैं, लेकिन उन्हें टोल प्लाजा पर जानबूझकर परेशान किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह धरना प्रदर्शन आम लोगों की सुविधा के लिए होगा.

पढ़ें- पंजाब में 14 किसानों की खुदकुशी पर घिरी मान सरकार, विपक्ष ने केजरीवाल को याद दिलाया चुनावी वादा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.