चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab elections 2022) को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने रविवार को तीन और उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया(AAP announces three more candidates) . 'आप' ने पटियाला शहरी सीट से पटियाला के पूर्व मेयर अजितपाल सिंह कोहली को टिकट दिया है. फिलहाल इस सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह कर रहे हैं.
कोहली कुछ दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल छोड़कर आप में शामिल हुए हैं. आप ने फगवाड़ा सीट से प्रदेश के पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान को टिकट दिया है. मान कांग्रेस से अपना 50 साल पुराना नाता तोड़कर शनिवार को आप में शामिल हो गए थे. फगवाड़ा सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल के पास है.
ये भी पढ़ें- सपा-रालोद को नहीं दिया समर्थन, लोगों को समझने में हुई गलती : राकेश टिकैत
लुधियाना पश्चिम सीट से आप ने गुरप्रीत सिंह गोग्गी को टिकट दिया है. गुरप्रीत भी कांग्रेस छोड़कर आप में शामिल हुए हैं. इस सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशू के पास है. पंजाब में 14 फरवरी को होने वाले 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आप ने अब तक 112 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. मतगणना 10 मार्च को होगी.
(पीटीआई-भाषा)