चंडीगढ़ : पंजाब में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab elections 2022) से पहले अभिनेत्री माही गिल और अभिनेता हॉबी धालीवाल सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र शेखावत ने चंडीगढ़ में एक कार्यक्रम में दोनों का पार्टी में स्वागत किया. इस मौके पर गजेंद्र शेखावत ने कहा कि आज बीजेपी में शामिल होकर सिनेमा जगत के दो बड़े दिग्गजों ने पंजाब और पंजाबियत का झंडा बुलंद किया.
वहीं, माही गिल ने कहा, 'मैं आज एक नए रास्ते पर चलने वाली हूं. मैं कोई गलती भी कर सकती हूं लेकिन दिल से काम करना चाहती हूं. छह साल पहले मैं कोई पार्टी जॉइन करना चाहती थी. मैं लड़कियों के लिए पंजाब में बहुत कुछ करना चाहती हूं. आज मुझे एक बहुत बढ़िया प्लेटफॉर्म मिला है. हमारी पार्टी केंद्र में है, इसलिए मैं पंजाब की लड़कियों के मसले के लिए पुल बनना चाहती हूं.'
यह भी पढ़ें- जब पंजाब के सीएम चन्नी पहुंचे ढाबे पर... देखें वीडियो