संगरुर (पंजाब) : पंजाब में आप की जीत के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह का माहौल है. संगरुर में जश्न के डुबे दिखे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पंजाब में नतीजों की घोषणा के साथ ही सिद्धू की चूं-चूं पर ताला लग जाएगा. बता दें कि पंजाब की विधानसभा 117 सदस्यीय है. ऐसे में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल या गठबंधन को 59 सीटों का आंकड़ा हासिल करना होगा.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में भगवंत मान के चेहरे पर चुनाव लड़ी है. पंजाब विधानसभा चुनाव 2017 में आप को 20 सीटों पर जीत मिली थी. वोट प्रतिशत के संदर्भ में आम आदमी पार्टी को 23 फीसद से अधिक वोट मिले थे. पंजाब चुनाव 2022 में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), शिअद-बहुजन समाज पार्टी (बसपा) गठबंधन, भाजपा-पीएलसी-शिअद (संयुक्त) ने पंजाब में सरकार बनाने के प्रयास किए.
पंजाब के पांच जिलों- होशियार, कपूरथला, मोगा, रूपनगर और एसएएस नगर जिले में आप को एक-एक सीटें मिली थीं. संगरुर, फरीदकोट और मानसा जिलों में दो-दो सीटों पर आप उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी. इसके अलावा लुधियाना, बठिंडा और बरनाला जिले में आम आदमी पार्टी को तीन-तीन सीटों पर जीत मिली थी.
आम आदमी पार्टी ने लोक सभा चुनाव 2014 में भी हाथ आजमाए थे. आप ने लोक सभा की 13 सीटों में 4 सीटों पर जीत हासिल की थी. आम आदमी पार्टी को लगभग 20 प्रतिशत वोट मिले थे. हालांकि, लोक सभा चुनाव 2019 में आम आदमी पार्टी को पंजाब से महज एक सीट पर ही जीत मिली. भगवंत मान संगरुर से लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 (Punjab Assembly Election 2022)
पंजाब में 2017 में सत्तारुढ़ कांग्रेस को 77 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी को महज तीन सीटों पर जीत मिली थी. शिरोमणी अकाली दल को 15 सीटों पर जीत मिली थी. इससे पहले 2012 के पंजाब विधानसभा चुनाव के समय आप अस्तित्व में ही नहीं आई थी. पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई में चुनाव लड़ा था. कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर 10 साल बाद सत्ता में वापसी की थी. आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतकर मुख्य विपक्षी दल बनी थी. 10 साल तक सत्ता पर काबिज रही शिरोमणि अकाली दल सिर्फ 18 सीटों पर सिमट गई थी.
विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें-
- पंजाब विधानसभा चुनाव परिणाम 2022: कांग्रेस 18, आप 78, SAD 15 और बीजेपी 5 सीटों पर आगे, कांटे की टक्कर
- Uttarakhand Election Results 2022: सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा से पीछे
- गोवा विधानसभा चुनाव 2022: सीएम प्रमोद सावंत पिछड़े, कामत आगे
- मणिपुर विधानसभा चुनाव : मतगणना जारी, भाजपा 24 और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे
- यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: 237 सीटों पर बीजेपी, 119 पर सपा, 9 पर बीएसपी और 5 पर कांग्रेस आगे
पांच राज्यों में एक साथ चुनाव
बता दें कि 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने गत 8 जनवरी को पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव कराने का एलान किया था. पंजाब के अलावा उत्तर प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और मणिपुर में भी विधानसभा चुनाव कराए गए. इस बार पंजाब (Punjab Assembly Election) में परंपरागत कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के बजाय मुकाबला पंच कोणीय होने के अनुमान लगाए गए, लेकिन तमाम अनुमान सिरे से खारिज हो गए.