ETV Bharat / bharat

पंजाब के डिप्टी सीएम रंधावा ने जाखड़ से की मुलाकात

पंजाब कांग्रेस में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने के बीच पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की. इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Oct 2, 2021, 7:54 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री रंधावा और सुनील जाखड़ की मुलाकात उस समय हुई है जब पंजाब का सियासी तापमान ऊंचाई पर है.

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम व प्रदेश के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा डीजीपी पद के लिए पंजाब सरकार द्वारा केंद्र को भेजी गई 10 नामों की सूची पर उनकी राय ना लिए जाने से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक माझा क्षेत्र के विधायक भी इस मामले में उनके साथ हैं. वहीं माझा क्षेत्र से ही आने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा दोनों गुरदासपुर जिले से आते हैं.

ये भी पढ़ें - पद रहे न रहे राहुल-प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू

वहीं सुनील जाखड़ लगातार ट्वीट के जरिए पंजाब में चल रही सियासी उठापटक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. ऐसे में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात का क्या असर होगा यह आने वाला समय ही बताएगा. अब देखना होगा कि पंजाब में जो सियासी खिचड़ी पक रही है उससे क्या फिर से पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल होती है या नहीं. लेकिन जिस तरीके से सारी राजनीतिक गतिविधियां इस समय पंजाब में चल रही हैं, उस पर पूरे देश के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें लगी हुई हैं.

चंडीगढ़ : पंजाब के उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने शनिवार को पंजाब के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ से उनके आवास पर मुलाकात की. उपमुख्यमंत्री रंधावा और सुनील जाखड़ की मुलाकात उस समय हुई है जब पंजाब का सियासी तापमान ऊंचाई पर है.

बताया जा रहा है कि डिप्टी सीएम व प्रदेश के गृह मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा डीजीपी पद के लिए पंजाब सरकार द्वारा केंद्र को भेजी गई 10 नामों की सूची पर उनकी राय ना लिए जाने से नाराज हैं. सूत्रों के मुताबिक माझा क्षेत्र के विधायक भी इस मामले में उनके साथ हैं. वहीं माझा क्षेत्र से ही आने वाले पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ से मुलाकात के भी कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं. बता दें कि सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा दोनों गुरदासपुर जिले से आते हैं.

ये भी पढ़ें - पद रहे न रहे राहुल-प्रियंका गांधी के साथ खड़ा रहूंगा : सिद्धू

वहीं सुनील जाखड़ लगातार ट्वीट के जरिए पंजाब में चल रही सियासी उठापटक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया देते रहे हैं. ऐसे में दो दिग्गज नेताओं की मुलाकात का क्या असर होगा यह आने वाला समय ही बताएगा. अब देखना होगा कि पंजाब में जो सियासी खिचड़ी पक रही है उससे क्या फिर से पंजाब कांग्रेस में उथल-पुथल होती है या नहीं. लेकिन जिस तरीके से सारी राजनीतिक गतिविधियां इस समय पंजाब में चल रही हैं, उस पर पूरे देश के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों की नजरें लगी हुई हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.