ETV Bharat / bharat

केंद्र हमें दबाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पंजाब पलटवार करेगा : सीएम चन्नी - पंजाब में अवैध बालू खनन ईडी की छापेमारी

ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन (illegal sand mining in Punjab) के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी, इस दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं.

Punjab CM Charanjit Singh Channi
चरणजीत सिंह चन्नी
author img

By

Published : Jan 19, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 6:42 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने बीते दिन उनके रिश्तेदारों के घर हुई छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर और अन्य एजेंसियों का उपयोग केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हुई. दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा.'

बता दें, ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन (illegal sand mining in Punjab) के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी, इस दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं. ईडी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट सहित अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई.

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त हुई, जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग आठ करोड़ रुपये शामिल हैं. हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे लगते हैं. सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है.

सूत्रों की मानें तो ईडी छापेमारी के दायरे में आए लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है. उन्होंने बताया कि इन लोगों से बीते चौबीस घंटों में कई दौर की प्रारंभिक पूछताछ की गई है. सूत्रों ने बताया कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है. उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं. ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- Sand Mining Case: पंजाब सीएम के रिश्तेदार पर ईडी की कार्रवाई, 3.9 करोड़ की नकदी और बरामद

वहीं, विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है. छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए ईडी की ओर से यही रणनीति अपनाई जा रही है. चन्नी ने खनन मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हुए कहा था कि हम दबाव झेलने को तैयार हैं.

(एजेंसी इनपुट)

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Punjab CM Charanjit Singh Channi) ने बीते दिन उनके रिश्तेदारों के घर हुई छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बुधवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर और अन्य एजेंसियों का उपयोग केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है. पश्चिम बंगाल हो या पंजाब, इन राज्यों में क्रांति शुरू हुई. दिल्ली हमें दबाने की कोशिश कर रही है लेकिन पंजाब पलटवार करेगा.'

बता दें, ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन (illegal sand mining in Punjab) के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में मंगलवार को कई जगहों पर छापेमारी की थी, इस दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं. ईडी अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अवैध खनन मामले में पंजाब के चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना और पठानकोट सहित अन्य शहरों में मंगलवार को दर्जनभर ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई शुरू की गई थी, जो बुधवार तड़के खत्म हुई.

उन्होंने बताया कि यह छापेमारी धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की गई थी और इस दौरान जांच एजेंसी ने बड़ी संख्या में दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी भी जब्त हुई, जिसमें भूपिंदर सिंह उर्फ हनी के ठिकाने से मिले लगभग आठ करोड़ रुपये शामिल हैं. हनी रिश्ते में मुख्यमंत्री चन्नी के भतीजे लगते हैं. सूत्रों ने बताया कि दो करोड़ रुपये की नकदी संदीप कुमार नाम के एक शख्स के ठिकाने से बरामद हुई है.

सूत्रों की मानें तो ईडी छापेमारी के दायरे में आए लोगों को विस्तृत पूछताछ के लिए जल्द समन भेज सकती है. उन्होंने बताया कि इन लोगों से बीते चौबीस घंटों में कई दौर की प्रारंभिक पूछताछ की गई है. सूत्रों ने बताया कि ईडी कुदरतदीप सिंह नाम के एक शख्स से हनी के संबंध खंगाल रही है, जो इस जांच का केंद्र है. उन्होंने कहा कि हनी और कुदरतदीप एक कंपनी में साझेदार हैं. ईडी ने अवैध खनन मामले में बीते साल नवंबर में आपराधिक मामला दर्ज किया था.

यह भी पढ़ें- Sand Mining Case: पंजाब सीएम के रिश्तेदार पर ईडी की कार्रवाई, 3.9 करोड़ की नकदी और बरामद

वहीं, विपक्षी दलों ने चन्नी पर हनी के वित्तीय लेन-देन में शामिल होने के आरोप लगाए हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री ने खारिज किया है. छापेमारी पर प्रतिक्रिया देते हुए चन्नी ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा था कि पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले उन पर, उनके मंत्रियों पर और कांग्रेस पार्टी के सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए ईडी की ओर से यही रणनीति अपनाई जा रही है. चन्नी ने खनन मामले से कोई संबंध नहीं होने का दावा करते हुए कहा था कि हम दबाव झेलने को तैयार हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Jan 19, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.