नई दिल्ली : पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं. इस बात की जानकारी सूत्रों ने दी. सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस से पहले वह किसान कानूनों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. गृहमंत्री के साथ हुई उनकी इस मुलाकात के बारे में मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ने बताया कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से किसानों की समस्या हल करने के लिए हस्तक्षेप करने की भी अपील की.
वहीं सीमा पार से राज्य की सुरक्षा के लिए बढ़ते खतरे के बीच अमरिंदर सिंह ने गृह मंत्री को पाकिस्तान समर्थित आतंकी ताकतों से लड़ने के लिए सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए सीएपीएफ की 25 कंपनियां और ड्रोन-विरोधी गैजेट तत्काल उपलब्ध कराने को कहा.
सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अमित शाह से किसानों के प्रदर्शन में हस्तक्षेप करने और विरोधी ताकतों को उनके गुस्से का फायदा उठाने से रोकने के लिए कृषि कानूनों को निरस्त करने की भी अपील की.
मीडिया सलाहकार ने बताया कि अमरिंदर ने अमित शाह से कहा कि किसान विरोध अब तक काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा है. कृषि कानूनों की समीक्षा और निरस्त करने की तत्काल आवश्यकता है.
पढ़ें - गृह मंत्री Amit shah से मिले पंजाब के CM अमरिंदर सिंह
बता दें कि पिछले महीने सिंह ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा और उनसे आंदोलनकारी किसानों के साथ तुरंत बातचीत फिर से शुरू करने का आग्रह किया था. उन्होंने रेखांकित किया था कि किसान पिछले सात महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और उनका प्रदर्शन कमोबेश शांतिपूर्ण रहा है.
इस दौरान उन्होंने आईएसआई समर्थित समूहों द्वारा सीमा पार से खतरे का भी हवाला दिया था.