ETV Bharat / bharat

पंजाब: मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम, बम निरोधक दस्ता पहुंचा - मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम

चंडीगढ़ में पंजाब के सीएम भगवंत मान के घर के पास एक बम मिला है. इस घटना की सूचना के बाद बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है.

Bomb found near Chief Minister Bhagwant Mann's house
मुख्यमंत्री भगवंत मान के घर के पास मिला बम
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Jan 3, 2023, 6:36 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हेलीपैड के पास सोमवार को एक बिना फटा बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नयागांव-कांसल टी-प्वाइंट पर आम के एक बाग में बम मिला है जो हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आधिकारिक आवासों से करीब दो किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों के अनुसार पुलिस को जैसे ही उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली, एक दल मौके पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। एक बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा गया. स्थानीय प्रशासन ने सेना को इस बारे में सूचना दे दी है. आपदा प्रबंधन, चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा, जब हम पहुंचे और पड़ताल की तो पाया कि यह बिना फटा बम था. हमने इलाके को घेर लिया है. यह जांच का विषय है कि यह यहां कैसे आया.

उन्होंने कहा, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को एक ड्रम में रखा गया है और बालू के बोरों से ढक दिया गया है. सेना को सूचित कर दिया गया है. सेना के अधिकारी आकर इसे देखेंगे. कोहली ने कहा कि किसी कबाड़ विक्रेता द्वारा इसे यहां फेंकने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए के पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक गोला है जो चल नहीं पाया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में अनेक कबाड़ विक्रेता हैं.

उन्होंने कहा, यह इलाका (पंजाब के) मुख्यमंत्री के आवास से करीब ढाई किलोमीटर दूर है. ऐसा नहीं लगता कि किसी ने बम लगाया है. चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने कहा, चंडीगढ़ पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके का निरीक्षण किया है और मिली वस्तु की जांच की है. इस वस्तु को सुरक्षित तरीके से अलग कर लिया गया है और हमने चंडीमंदिर में सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा, हमने (सेना के) बम निरोधक दस्ते से यहां आने और इसे निष्क्रिय करने का अनुरोध किया है. चौधरी ने कहा कि सेना के अधिकारी ही बता पाएंगे कि यह वस्तु किस प्रकार की है.

उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और पता लगाया जाएगा कि बम यहां कैसे पहुंचा. एसएसपी ने कहा, हमने इस इलाके को घेर लिया है और आसपास में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने तथा इस जगह से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया है.

पढ़ें: राहुल के पीए के नाम से कांग्रेस विधायक के पास आई फर्जी कॉल, शिकायत दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले हेलीपैड के पास सोमवार को एक बिना फटा बम मिलने के बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर भेजा गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नयागांव-कांसल टी-प्वाइंट पर आम के एक बाग में बम मिला है जो हेलीपैड से करीब एक किलोमीटर दूर और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आधिकारिक आवासों से करीब दो किलोमीटर दूर है.

अधिकारियों के अनुसार पुलिस को जैसे ही उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में बम जैसी वस्तु मिलने की जानकारी मिली, एक दल मौके पर पहुंचा और इलाके को घेर लिया। एक बम निरोधक दस्ते को भी मौके पर भेजा गया. स्थानीय प्रशासन ने सेना को इस बारे में सूचना दे दी है. आपदा प्रबंधन, चंडीगढ़ के नोडल अधिकारी संजीव कोहली ने कहा, जब हम पहुंचे और पड़ताल की तो पाया कि यह बिना फटा बम था. हमने इलाके को घेर लिया है. यह जांच का विषय है कि यह यहां कैसे आया.

उन्होंने कहा, पुलिस और बम निरोधक दस्ते की मदद से बम को एक ड्रम में रखा गया है और बालू के बोरों से ढक दिया गया है. सेना को सूचित कर दिया गया है. सेना के अधिकारी आकर इसे देखेंगे. कोहली ने कहा कि किसी कबाड़ विक्रेता द्वारा इसे यहां फेंकने की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. पंजाब के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ए के पांडेय मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि यह एक गोला है जो चल नहीं पाया. उन्होंने कहा कि इस इलाके में अनेक कबाड़ विक्रेता हैं.

उन्होंने कहा, यह इलाका (पंजाब के) मुख्यमंत्री के आवास से करीब ढाई किलोमीटर दूर है. ऐसा नहीं लगता कि किसी ने बम लगाया है. चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी ने कहा, चंडीगढ़ पुलिस के बम निरोधक दस्ते ने मौके का निरीक्षण किया है और मिली वस्तु की जांच की है. इस वस्तु को सुरक्षित तरीके से अलग कर लिया गया है और हमने चंडीमंदिर में सेना के अधिकारियों को सूचित कर दिया है. उन्होंने कहा, हमने (सेना के) बम निरोधक दस्ते से यहां आने और इसे निष्क्रिय करने का अनुरोध किया है. चौधरी ने कहा कि सेना के अधिकारी ही बता पाएंगे कि यह वस्तु किस प्रकार की है.

उन्होंने कहा कि आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएंगे और पता लगाया जाएगा कि बम यहां कैसे पहुंचा. एसएसपी ने कहा, हमने इस इलाके को घेर लिया है और आसपास में रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने तथा इस जगह से सुरक्षित दूरी बनाकर रखने का आग्रह किया है.

पढ़ें: राहुल के पीए के नाम से कांग्रेस विधायक के पास आई फर्जी कॉल, शिकायत दर्ज

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 3, 2023, 6:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.