चंडीगढ़ : कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन लंबे समय से जारी है. पंजाब के फिरोजपुर के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को आज किसानों के विरोध का सामना करना पड़ा.
दरअसल, नगर परिषद चुनाव को लेकर अश्वनी शर्मा फिरोजपुर के सिटी प्लाजा पैलस में बैठक करने पहुंचे. इसकी जानकारी मिलते ही वहां बड़ी संख्या में किसान पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया.
पुलिस ने किसी तहर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा को बाहर निकाला, लेकिन किसानों का रोष और बढ़ गया. इस बीच कुछ लोगों ने अश्वनी शर्मा की गाड़ी पर डंडों से हमला भी किया.
प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा.
पढ़ें- मोदी की अपील का नहीं कोई असर, बिल वापसी की मांग पर अड़े किसान