ETV Bharat / bharat

पंजाब भाजपा इकाई ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की - अमरिंदर सिंह

भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की है साथ ही पंजाब के नेताओं ने बाल दिवस को गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के नाम करने की भी मांग उठाई है. इन मुद्दों पर पंजाब के बीजेपी प्रमुख अश्विनी शर्मा और राज्य के बीजेपी महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी से वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने बातचीत की.

पंजाब
पंजाब
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 9:31 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 10:35 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई की तरफ से गुरु पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित पंजाब के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भी प्रधानमंत्री से मिला था और सोमवार को भी राष्ट्रपति हमेशा से मिलकर मांग की गई.

करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर काे कोरोना महामारी के दाैरान एहतियात बरतते हुए बंद किया गया था और अब हर तरफ अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है और जन भावनाओं को देखते हुए पंजाब बीजेपी यह चाहती है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को गुरु पर्व (प्रकाश उत्सव) से पहले दर्शन के लिए खोल दिया जाए.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की थी और सोमवार को राष्ट्रपति से मिलकर यह मांग दोहराई है. इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से पंजाब के नेताओं को कोई आश्वासन मिला उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने उनकी बात सुनी है और कहा है कि वह अपनी सरकार से इस पर विचार विमर्श करेंगे.

पंजाब के बीजेपी महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी

इसके अलावा इस सवाल पर कि पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार ने लाल किले पर तिरंगा का अपमान करने वाले नेताओं को मुआवजा देने की घोषणा की है. इस पर जवाब देते हुए अश्विनी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन जो उन लोगों ने किया था वह तिरंगे का अपमान था और तिरंगे का अपमान किसी भी देश के लिए गैर संवैधानिक गैरकानूनी होता है और उन्हें चलने सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा करना सरासर गलत है.

साथ ही इस सवाल पर कि पंजाब में चुनाव आ रहे हैं और कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर सिंह जिस पार्टी की घोषणा करने वाले हैं उस पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हो सकता है उन्होंने कहा कि पंजाब बीजेपी के प्रमुख होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि बीजेपी के कार्यों को देखना और बीजेपी के मुद्दों को आगे बढ़ाना. गठबंधन होता है या नहीं यह तमाम बातें केंद्र के नेताओं द्वारा तय की जाती है और इस बारे में अभी फिलहाल कोई भी बातचीत नहीं चल रही.

इस सवाल पर कि 29 नवंबर को किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने संसद के घेराव करने का और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आंदोलन करके अपनी मांग रखना सही है लेकिन उसके आड़ में राजनीति करना या फिर राष्ट्रीय धरोहरों को नुकसान पहुंचाना सरासर गलत है और यह आंदोलन भी अब कुछ सीमित लोगों द्वारा ही किया जा रहा है जबकि आम किसान अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए हैंय

पंजाब के बीजेपी महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि करतार सिंह साहब कॉरिडोर को खोले जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने जोर-शोर से सरकार के सामने रखा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग मान लेगी साथ ही इस सवाल पर कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के नाम बाल दिवस की घोषणा करने की मांग की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के नेताओं ने पहले भी इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखा था क्योंकि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने देश के लिए बलिदान दिया था और इससे बड़ा बलिदान बच्चों का आज तक इतिहास में दर्ज नहीं है इसलिए बाल दिवस जो बच्चों के लिए मनाया जाता है, गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के नाम किया जाना चाहिए इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस को इस पर आपत्ति नहीं होगी क्योंकि बाल दिवस हमेशा से देश के प्रथम प्रधानमंत्री के नाम पर मनाया जाता रहा है उन्होंने कहा कि यह अलग मामला है यह इससे जुड़ा मामला नहीं लेकिन उनके यह विचार है कि बाल दिवस बच्चों के बलिदान के नाम किया जाना चाहिए और यही देश के लिए उचित है.

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई की तरफ से गुरु पर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग की जा रही है. इस मुद्दे पर पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित पंजाब के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को भी प्रधानमंत्री से मिला था और सोमवार को भी राष्ट्रपति हमेशा से मिलकर मांग की गई.

करतारपुर कॉरिडोर को खोलने की मांग

इस मुद्दे पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पंजाब बीजेपी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने कहा कि करतारपुर कॉरिडोर काे कोरोना महामारी के दाैरान एहतियात बरतते हुए बंद किया गया था और अब हर तरफ अनलॉक की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है और जन भावनाओं को देखते हुए पंजाब बीजेपी यह चाहती है कि करतारपुर साहिब कॉरिडोर को गुरु पर्व (प्रकाश उत्सव) से पहले दर्शन के लिए खोल दिया जाए.

उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की थी और सोमवार को राष्ट्रपति से मिलकर यह मांग दोहराई है. इस सवाल पर कि क्या प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से पंजाब के नेताओं को कोई आश्वासन मिला उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ने उनकी बात सुनी है और कहा है कि वह अपनी सरकार से इस पर विचार विमर्श करेंगे.

पंजाब के बीजेपी महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी

इसके अलावा इस सवाल पर कि पंजाब की चरणजीत चन्नी सरकार ने लाल किले पर तिरंगा का अपमान करने वाले नेताओं को मुआवजा देने की घोषणा की है. इस पर जवाब देते हुए अश्विनी शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र में आंदोलन करना कोई गलत बात नहीं है लेकिन जो उन लोगों ने किया था वह तिरंगे का अपमान था और तिरंगे का अपमान किसी भी देश के लिए गैर संवैधानिक गैरकानूनी होता है और उन्हें चलने सरकार द्वारा मुआवजे की घोषणा करना सरासर गलत है.

साथ ही इस सवाल पर कि पंजाब में चुनाव आ रहे हैं और कयास भी लगाए जा रहे हैं कि अमरिंदर सिंह जिस पार्टी की घोषणा करने वाले हैं उस पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन हो सकता है उन्होंने कहा कि पंजाब बीजेपी के प्रमुख होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि बीजेपी के कार्यों को देखना और बीजेपी के मुद्दों को आगे बढ़ाना. गठबंधन होता है या नहीं यह तमाम बातें केंद्र के नेताओं द्वारा तय की जाती है और इस बारे में अभी फिलहाल कोई भी बातचीत नहीं चल रही.

इस सवाल पर कि 29 नवंबर को किसान नेता राकेश सिंह टिकैत ने संसद के घेराव करने का और आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि आंदोलन करके अपनी मांग रखना सही है लेकिन उसके आड़ में राजनीति करना या फिर राष्ट्रीय धरोहरों को नुकसान पहुंचाना सरासर गलत है और यह आंदोलन भी अब कुछ सीमित लोगों द्वारा ही किया जा रहा है जबकि आम किसान अपने दैनिक कार्यों में लगे हुए हैंय

पंजाब के बीजेपी महासचिव दयाल सिंह सोढ़ी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि करतार सिंह साहब कॉरिडोर को खोले जाने की मांग भारतीय जनता पार्टी की पंजाब इकाई ने जोर-शोर से सरकार के सामने रखा है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार उनकी मांग मान लेगी साथ ही इस सवाल पर कि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों के नाम बाल दिवस की घोषणा करने की मांग की जा रही है.

उन्होंने कहा कि पंजाब के नेताओं ने पहले भी इस संबंध में प्रधानमंत्री को लिखा था क्योंकि गुरु गोविंद सिंह के पुत्रों ने देश के लिए बलिदान दिया था और इससे बड़ा बलिदान बच्चों का आज तक इतिहास में दर्ज नहीं है इसलिए बाल दिवस जो बच्चों के लिए मनाया जाता है, गुरु गोविंद सिंह के बच्चों के नाम किया जाना चाहिए इस सवाल पर कि क्या कांग्रेस को इस पर आपत्ति नहीं होगी क्योंकि बाल दिवस हमेशा से देश के प्रथम प्रधानमंत्री के नाम पर मनाया जाता रहा है उन्होंने कहा कि यह अलग मामला है यह इससे जुड़ा मामला नहीं लेकिन उनके यह विचार है कि बाल दिवस बच्चों के बलिदान के नाम किया जाना चाहिए और यही देश के लिए उचित है.

Last Updated : Nov 15, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.