ETV Bharat / bharat

Punjab assembly Election : AAP ने पंजाब के लिए एक और सूची जारी की, सांसद भगवंत मान बोले- लडूंगा चुनाव - सांसद भगवंत मान भी लड़ेंगे चुनाव

आप सांसद भगवंत मान भी विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. आज खुद उन्होंने इसके संकेत दिए. कुछ दिनों पहले मीडिया में ये खबरें आई थीं कि आप उनका नाम सीएम के उम्मीदवार के तौर पर प्रचारित कर सकती है. हालांकि, पार्टी ने अभी तक औपचारिक रूप से कुछ नहीं कहा है.

Bhagwant Mann
भगवन्त मान
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 9वीं सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 5 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें दिनेश ढल, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और अमित रत्न शामिल हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवन्त मान ने दावा किया कि वे भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

भगवन्त मान ने कहा, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. हमारा जो प्रधान है वो इनकम टैक्स कमिश्नर है उसको पता है पैसा कहां से आएगा. हम चाहते हैं इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएं. हम चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का स्वागत करते हैं. जिस तरह का माहौल हमने देखा है उससे लगता है लोग नई कहानी लिखना चाहते हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों ने भी ख़ुशी मनाई है. हम एकता और भाईचारा बना कर रखेंगे और मजबूत सरकार बनाएंगे.

आप पार्टी की सरकार आने पर सभी मसले हल होंगे
उन्होंने कहा, 10 मार्च के बाद किसी को पानी की टंकी पर नही चढ़ना पड़ेगा, धरना नहीं देना पड़ेगा. अब किसी स्कूल में शिक्षक की कमी नहीं होगी, अस्पताल में डॉक्टर की कमी नहीं होगी. पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि जो हजारों कुर्बानियों के बाद वोट का अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल करें. किसी लालच लोभ और भ्रम में न पड़ें और सोच समझकर मतदान करें.

नहीं हुई बलबीर सिंह राजेवाल के साथ कोई बैठक
भगवन्त मान ने कहा, राजेवल के साथ हमारी कोई बैठक नहीं हुई और न ही गठबंधन को लेकर कोई बात हुई है. अगर उनके आरोपों से जुड़े कोई सुबूत हैं वो जारी करें. मान ने कहा आम आदमी पार्टी जल्द अपने सीएम का चेहरा घोषित करेगी. मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पंजाब के जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से दिनेश ढल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वही बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से अमित रतन आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होंगे. पंजाब के मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है. साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह और समराला से जगतार सिंह को टिकट दिया गया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं से कहा है कि वो अगले 1 महीने तक सभी कामों से छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं. केजरीवाल ने कहा कि हर चुनावी राज्य में प्रत्येक बूथ पर हमें कम से कम 10 कार्यकतार्ओं की टीम बनानी है.

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के इस्तेमाल में मास्टर है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, अब समय आ गया है कि हम लोग अपनी इस ताकत का इस्तेमाल करें. हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हर वोटर हर घर तक पहुंचना है.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देशभर के अपने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव सत्ता पाने का एक साधन नहीं है. हमें सिस्टम बदलना है पूरा का पूरा सिस्टम बदलना होगा. आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव देश और समाज में परिवर्तन करने का एक जरिया है बदलाव लाने का एक मौका है.

पढ़ें :- पंजाब में पिछले 30 सालों में सरकार को आउटसोर्स किया गया: सिद्धू

केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं से कहा कि आप जब चुनाव प्रचार के लिए निकलो तो इस इस भाव से निकलना कि देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए काम कर रहे हो. आप चुनाव प्रचार नहीं देशभक्ति का काम कर रहे हो इस चुनाव के जरिए आपका मकसद एक पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी को सत्ता में लाना नहीं है बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ कर एक ईमानदार व्यवस्था को लागू करना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक हमें यह बताया गया है कि सरकारी स्कूल सही नहीं हो सकते. इन्हें कॉरपोरेट सेक्टर को देना चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी ने यह साबित करके दिखाया कि सरकारी स्कूल अच्छे बन सकते हैं और गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव संभव है लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता यह कसम खाए कि जब तक देश से भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ नहीं देते तब तक चैन नहीं लेंगे.

कोरोना के चलते चुनाव प्रचार पर कई प्रकार की पाबंदियां है लेकिन डोर टू डोर चुनाव प्रचार की अनुमति है. केजरीवाल ने कहा कि इसलिए कार्यकर्ता आज से ही डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दें.

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए अपनी 9वीं सूची जारी की है. आम आदमी पार्टी ने इस सूची में 5 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. जिन पांच उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें दिनेश ढल, जगतार सिंह, हरदीप सिंह, डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा और अमित रत्न शामिल हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भगवन्त मान ने दावा किया कि वे भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.

भगवन्त मान ने कहा, मैं विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. हमारा जो प्रधान है वो इनकम टैक्स कमिश्नर है उसको पता है पैसा कहां से आएगा. हम चाहते हैं इस बार मुद्दों पर चुनाव लड़े जाएं. हम चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का स्वागत करते हैं. जिस तरह का माहौल हमने देखा है उससे लगता है लोग नई कहानी लिखना चाहते हैं. चुनाव की घोषणा के साथ ही लोगों ने भी ख़ुशी मनाई है. हम एकता और भाईचारा बना कर रखेंगे और मजबूत सरकार बनाएंगे.

आप पार्टी की सरकार आने पर सभी मसले हल होंगे
उन्होंने कहा, 10 मार्च के बाद किसी को पानी की टंकी पर नही चढ़ना पड़ेगा, धरना नहीं देना पड़ेगा. अब किसी स्कूल में शिक्षक की कमी नहीं होगी, अस्पताल में डॉक्टर की कमी नहीं होगी. पंजाब के लोगों से अपील करता हूं कि जो हजारों कुर्बानियों के बाद वोट का अधिकार मिला है उसका इस्तेमाल करें. किसी लालच लोभ और भ्रम में न पड़ें और सोच समझकर मतदान करें.

नहीं हुई बलबीर सिंह राजेवाल के साथ कोई बैठक
भगवन्त मान ने कहा, राजेवल के साथ हमारी कोई बैठक नहीं हुई और न ही गठबंधन को लेकर कोई बात हुई है. अगर उनके आरोपों से जुड़े कोई सुबूत हैं वो जारी करें. मान ने कहा आम आदमी पार्टी जल्द अपने सीएम का चेहरा घोषित करेगी. मान ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी सीएम का चेहरा घोषित करके चुनाव लड़ेगी.

बता दें कि आम आदमी पार्टी द्वारा जारी की गई सूची के मुताबिक पंजाब के जालंधर नॉर्थ विधानसभा सीट से दिनेश ढल को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. वही बठिंडा ग्रामीण विधानसभा से अमित रतन आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में होंगे. पंजाब के मोगा से डॉक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार है. साहनेवाल विधानसभा क्षेत्र से हरदीप सिंह और समराला से जगतार सिंह को टिकट दिया गया है.

विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं से कहा है कि वो अगले 1 महीने तक सभी कामों से छुट्टी लेकर चुनाव प्रचार में जुट जाएं. केजरीवाल ने कहा कि हर चुनावी राज्य में प्रत्येक बूथ पर हमें कम से कम 10 कार्यकतार्ओं की टीम बनानी है.

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव प्रचार में सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी विशेष जोर दिया. उन्होंने कहा कि इस बार डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होने वाली है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया के इस्तेमाल में मास्टर है. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं, अब समय आ गया है कि हम लोग अपनी इस ताकत का इस्तेमाल करें. हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से हर वोटर हर घर तक पहुंचना है.

अरविंद केजरीवाल ने रविवार को देशभर के अपने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव सत्ता पाने का एक साधन नहीं है. हमें सिस्टम बदलना है पूरा का पूरा सिस्टम बदलना होगा. आम आदमी पार्टी के लिए चुनाव देश और समाज में परिवर्तन करने का एक जरिया है बदलाव लाने का एक मौका है.

पढ़ें :- पंजाब में पिछले 30 सालों में सरकार को आउटसोर्स किया गया: सिद्धू

केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं से कहा कि आप जब चुनाव प्रचार के लिए निकलो तो इस इस भाव से निकलना कि देश में एक बड़े परिवर्तन के लिए काम कर रहे हो. आप चुनाव प्रचार नहीं देशभक्ति का काम कर रहे हो इस चुनाव के जरिए आपका मकसद एक पार्टी बदल कर दूसरी पार्टी को सत्ता में लाना नहीं है बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ कर एक ईमानदार व्यवस्था को लागू करना है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तक हमें यह बताया गया है कि सरकारी स्कूल सही नहीं हो सकते. इन्हें कॉरपोरेट सेक्टर को देना चाहिए लेकिन आम आदमी पार्टी ने यह साबित करके दिखाया कि सरकारी स्कूल अच्छे बन सकते हैं और गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा दी जा सकती है.

अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा कि बदलाव संभव है लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी. हमारे सामने बड़ी चुनौतियां हैं आम आदमी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता यह कसम खाए कि जब तक देश से भ्रष्ट व्यवस्था को उखाड़ नहीं देते तब तक चैन नहीं लेंगे.

कोरोना के चलते चुनाव प्रचार पर कई प्रकार की पाबंदियां है लेकिन डोर टू डोर चुनाव प्रचार की अनुमति है. केजरीवाल ने कहा कि इसलिए कार्यकर्ता आज से ही डोर टू डोर चुनाव प्रचार शुरू कर दें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.