चंडीगढ़ : पंजाब भाजपा ने चुनावों को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. इसके मद्देनजर पंजाब में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने अपना डेरा जमा लिया है. गुरुवार को पंजाब चुनावों के प्रभारी गजेंद्र शेखावत, सह प्रभारी मीनाक्षी लेखी, हरदीप पुरी और विनोद चावड़ा ने अलग-अलग बैठक की गई. इन बैठकों में संगठन प्रभारी दुष्यंत गौतम, संगठन सह प्रभारी नरेंद्र रैना और क्षेत्रीय प्रभारी सौदान सिंह भी मौजूद रहे.
इन अलग-अलग बैठकों में पहले सिख नेताओं के साथ बैठक उसके बाद जिला अध्यक्षों, प्रकोष्ठ और मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ भी बैठक हुई. बैठक में पंजाब भाजपा की ओर से 2022 के चुनाव को लेकर पोस्टर लांच किया गया. वहीं, अलग-अलग पंजाब भाजपा के नेताओं से फीडबैक भी लिया गया और मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी भी दी गई.
पंजाब भाजपा कार्यालय, चंडीगढ़ सेक्टर-37 में आयोजित एक कार्यक्रम में सह प्रभारी मीनाक्षी लेखी ने बताया कि पंजाब में शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की गई है. आज हम गुरुओं के नाम से अपना काम शुरू कर रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हर वर्कर से फीडबैक लिया जाएगा और विधानसभा चुनाव को रणनीति तैयार की जाएगा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ गठबंधन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतता जाएगा, आपको पता चल जाएगा. हम आज से अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेना शुरू करेंगे. अलग-अलग स्तरों पर काम कर रहे अलग-अलग कर्मचारियों से फीडबैक मिलने के बाद रणनीति तैयार की जाएगी.
मीनाक्षी लेखी ने कहा कि जमीनी स्तर पर हमारा कोई विरोध नहीं है और सब कुछ ठीक है.
बताया जा रहा है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा नई पार्टी की घोषणा को लेकर भी गठबंधन या सीट एडजेस्टमेंट की संभावनाओं पर भी चर्चा की जाएगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद भाजपा की कोर कमेटी की बैठक भी होगी.
यह भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर सिंह नई पार्टी बनाएंगे, कार्यकाल का दिया पूरा हिसाब
पंजाब भाजपा के जनरल सेक्रेटरी जीवन गुप्ता ने कहा कि चुनावों में 117 सीटों पर लड़ने के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. आज पंजाब के लोग विकल्प की तलाश में है. ऐसे में पंजाब भाजपा बेहतर विकल्प लोगों के लिए साबित होगा.
उन्होंने कहा कि वह पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपनी नई पार्टी बनाने पर बधाई देंगे. साथ ही सीट एडजेस्टमेंट पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में फैसला हाईकमान का होगा.
इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि बीएसएफ का मुद्दा हो या फिर केंद्र का कोई भी फैसला पंजाब के लिए हो उस पर राजनीति करना बेहद ही शर्मनाक है. किसानी मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि यदि कैप्टन अमरिंदर सिंह या कोई भी इसमें सूत्रधार बनता है तो हम स्वागत करेंगे.