ETV Bharat / bharat

दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार 'कर्नाटक रत्न' पुरस्कार से सम्मानित

दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को मंगलवार को मरणोपरांत कर्नाटक के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से नवाजा गया.

पुनीत राजकुमार कर्नाटक रत्न
पुनीत राजकुमार कर्नाटक रत्न
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 11:08 PM IST

बेंगलुरु: दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को मंगलवार को मरणोपरांत कर्नाटक का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से नवाजा गया. पुनीत राजकुमार को 67वें कन्नड़ राज्योत्सव (राज्य स्थापना दिवस) के अवसर पर यह पुरस्कार दिया गया. राज्य में यह सम्मान हासिल करने वाले वह नौंवे शख्स हैं. बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गायक विजय प्रकाश ने प्रस्तुति दी.

अभिनेता रजनीकांत, जूनियर एनटीआर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुरस्कार प्रदान किया. अभिनेता की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और उनके भाई व अभिनेता शिवराजकुमार तथा राघवेंद्र राजकुमार ने यह पुरस्कार स्वीकार किया.

कर्नाटक रत्न आखिरी बार 2009 में समाज सेवा के लिए डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को दिया गया था. अभिनेता पुनीत राजकुमार का पिछले साल 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 46 वर्ष के थे. फिल्म 'बेट्टाडा हूवू' के लिए पुनीत को सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. 2002 में उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता अपना फिल्मी सफर शुरू किया. 29 फिल्मों के छोटे सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. (पीटीआई)

बेंगलुरु: दिवंगत अभिनेता पुनीत राजकुमार को मंगलवार को मरणोपरांत कर्नाटक का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार 'कर्नाटक रत्न' से नवाजा गया. पुनीत राजकुमार को 67वें कन्नड़ राज्योत्सव (राज्य स्थापना दिवस) के अवसर पर यह पुरस्कार दिया गया. राज्य में यह सम्मान हासिल करने वाले वह नौंवे शख्स हैं. बेंगलुरु में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गायक विजय प्रकाश ने प्रस्तुति दी.

अभिनेता रजनीकांत, जूनियर एनटीआर और इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर शामिल हुए. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने पुरस्कार प्रदान किया. अभिनेता की पत्नी अश्विनी पुनीत राजकुमार और उनके भाई व अभिनेता शिवराजकुमार तथा राघवेंद्र राजकुमार ने यह पुरस्कार स्वीकार किया.

कर्नाटक रत्न आखिरी बार 2009 में समाज सेवा के लिए डॉ. वीरेंद्र हेगड़े को दिया गया था. अभिनेता पुनीत राजकुमार का पिछले साल 29 अक्टूबर को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. वह 46 वर्ष के थे. फिल्म 'बेट्टाडा हूवू' के लिए पुनीत को सर्वश्रेष्ठ बाल अभिनेता की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था. 2002 में उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता अपना फिल्मी सफर शुरू किया. 29 फिल्मों के छोटे सफर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं. (पीटीआई)

Last Updated : Nov 1, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.