ETV Bharat / bharat

दूध की थैली से भी कम था इस बेबी गर्ल का वजन, छठे महीने में लिया जन्म - Shivanya was born in the sixth month itself

शिवन्या का जन्म पिछले साल 21 मई को हुआ था. तब उसकी मां उज्ज्वला सिर्फ छह महीने की गर्भवती थी. और उसका वजन मजह 400 ग्राम था जबकि एक औसत नवजात का वजन 2500 ग्राम होता है.

pune baby premature delivery
शिवन्या अब पूरी तरह से स्वस्थ है.
author img

By

Published : Jan 7, 2023, 1:03 PM IST

पुणे: 21वीं सदी में विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है. हर दिन हमें नए शोध देखने को मिलते हैं. आमतौर पर गर्भधारण के बाद बच्चे की डिलीवरी की अवधि 9 महीने तक होती है. हालांकि, अक्सर कई कारणों से समय से पहले प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है. जन्म आठवें या सातवें महीने में होता है. तो ऐसे बच्चों को प्रीमैच्योर बेबी कहा जाता है. समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में थोड़े अधिक नाजुक होते हैं. ऐसे कई बच्चे अधिक समय तक जीवित नहीं रहते हैं. उनकी उच्च मृत्यु दर है. प्रीटर्म लेबर के कई मामले आमतौर पर 7वें, 8वें महीने में पाए जाते हैं. छठे महीने में डिलीवरी दुर्लभ है.

पुणे के वाकड में रहने वाले शशिकांत पवार और उज्ज्वला पवार की बेटी शिवन्या पवार का जन्म 24वें हफ्ते यानी 6वें महीने में हुआ था, जिसका वजन सिर्फ 400 ग्राम थी. जब वह पैदा हुई थी, तो उसका वजन दूध की एक थैली से भी कम था. शिवन्या का जन्म पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब उसकी मां गर्भावस्था के 6वें महीने में थी. मां उज्ज्वला पवार को तीसरे महीने से ही पेट में तकलीफ थी. फिर वह चिंचवाड़ के एक स्थानीय अस्पताल के संपर्क में थी.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

जब उज्ज्वला ने अपने गर्भावस्था के छठे महीने में पहुंची तो उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शिवन्या का जन्म हुआ. उसके माता-पिता ने कहा कि शिवन्या के परिवार ने उसकी गर्भावस्था के बाद से लगभग 21 लाख रुपये खर्च किए हैं. जन्म के समय शिवन्या का वजन 400 ग्राम था. उसके बाद नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ने उन्हें सचिन शाह के अधीन 93 दिनों तक गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था.

उसे 23 अगस्त को छुट्टी दे दी गई थी. उस वक्त उनका वजन 2130 ग्राम था. ऐसे शिशुओं की उत्तरजीविता दर 50 प्रतिशत से भी कम होती है. गर्भावस्था के सामान्य 37-40 सप्ताह के बाद पैदा होने वाले शिशुओं का औसत वजन 2,500 ग्राम होता है. लेकिन वह अब किसी भी अन्य स्वस्थ नवजात शिशु की तरह है. जन्म के 7 महीने बाद उसका वजन 4.5 किलो हो गया है और उसे अच्छा पोषण मिल रहा है.

पढ़ें: उत्तर भारत ठंड और कोहरे से बेहाल, कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

शिवान्या की मां उज्ज्वला पवार ने कहा कि हमने शिवन्या के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर ली थी. हमारा एक बेटा है और वह भी नॉर्मल है. शशिकांत ने बताया कि शिवन्या की मां को तीसरे महीने में परेशानी हो रही थी, इसलिए हम डॉक्टरों से सलाह ले रहे थे. जब छठे महीने में शिवन्या का जन्म हुआ, तब से हम दोनों डॉ. सचिन शाह के सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में काउंसलिंग के लिए जा रहे हैं.

डिलीवरी के बाद पहले सात दिनों तक शिवन्या की हालत गंभीर बनी रही. उसने इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दी. पहले एक से डेढ़ महीने में शिवन्या का वजन बढ़कर डेढ़ किलो हो गया. इसलिए वह क्रिटिकल स्टेज पार कर गई. अब अस्पताल से घर लाने के बाद डॉक्टर ने उसे अपनी मां का दूध, फल और दाल पिलाने की बात कही है.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था

पुणे: 21वीं सदी में विज्ञान ने कितनी तरक्की कर ली है. हर दिन हमें नए शोध देखने को मिलते हैं. आमतौर पर गर्भधारण के बाद बच्चे की डिलीवरी की अवधि 9 महीने तक होती है. हालांकि, अक्सर कई कारणों से समय से पहले प्रसव पीड़ा शुरू हो जाती है. जन्म आठवें या सातवें महीने में होता है. तो ऐसे बच्चों को प्रीमैच्योर बेबी कहा जाता है. समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चे अन्य बच्चों की तुलना में थोड़े अधिक नाजुक होते हैं. ऐसे कई बच्चे अधिक समय तक जीवित नहीं रहते हैं. उनकी उच्च मृत्यु दर है. प्रीटर्म लेबर के कई मामले आमतौर पर 7वें, 8वें महीने में पाए जाते हैं. छठे महीने में डिलीवरी दुर्लभ है.

पुणे के वाकड में रहने वाले शशिकांत पवार और उज्ज्वला पवार की बेटी शिवन्या पवार का जन्म 24वें हफ्ते यानी 6वें महीने में हुआ था, जिसका वजन सिर्फ 400 ग्राम थी. जब वह पैदा हुई थी, तो उसका वजन दूध की एक थैली से भी कम था. शिवन्या का जन्म पिछले साल 21 मई को हुआ था, जब उसकी मां गर्भावस्था के 6वें महीने में थी. मां उज्ज्वला पवार को तीसरे महीने से ही पेट में तकलीफ थी. फिर वह चिंचवाड़ के एक स्थानीय अस्पताल के संपर्क में थी.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार

जब उज्ज्वला ने अपने गर्भावस्था के छठे महीने में पहुंची तो उन्हें लेबर पेन शुरू हो गया. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तो शिवन्या का जन्म हुआ. उसके माता-पिता ने कहा कि शिवन्या के परिवार ने उसकी गर्भावस्था के बाद से लगभग 21 लाख रुपये खर्च किए हैं. जन्म के समय शिवन्या का वजन 400 ग्राम था. उसके बाद नवजात रोग विशेषज्ञ डॉ. सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर हॉस्पिटल ने उन्हें सचिन शाह के अधीन 93 दिनों तक गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया था.

उसे 23 अगस्त को छुट्टी दे दी गई थी. उस वक्त उनका वजन 2130 ग्राम था. ऐसे शिशुओं की उत्तरजीविता दर 50 प्रतिशत से भी कम होती है. गर्भावस्था के सामान्य 37-40 सप्ताह के बाद पैदा होने वाले शिशुओं का औसत वजन 2,500 ग्राम होता है. लेकिन वह अब किसी भी अन्य स्वस्थ नवजात शिशु की तरह है. जन्म के 7 महीने बाद उसका वजन 4.5 किलो हो गया है और उसे अच्छा पोषण मिल रहा है.

पढ़ें: उत्तर भारत ठंड और कोहरे से बेहाल, कश्मीर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट

शिवान्या की मां उज्ज्वला पवार ने कहा कि हमने शिवन्या के जन्म से पहले ही सारी तैयारी कर ली थी. हमारा एक बेटा है और वह भी नॉर्मल है. शशिकांत ने बताया कि शिवन्या की मां को तीसरे महीने में परेशानी हो रही थी, इसलिए हम डॉक्टरों से सलाह ले रहे थे. जब छठे महीने में शिवन्या का जन्म हुआ, तब से हम दोनों डॉ. सचिन शाह के सूर्या मदर एंड चाइल्ड केयर अस्पताल में काउंसलिंग के लिए जा रहे हैं.

डिलीवरी के बाद पहले सात दिनों तक शिवन्या की हालत गंभीर बनी रही. उसने इलाज के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दी. पहले एक से डेढ़ महीने में शिवन्या का वजन बढ़कर डेढ़ किलो हो गया. इसलिए वह क्रिटिकल स्टेज पार कर गई. अब अस्पताल से घर लाने के बाद डॉक्टर ने उसे अपनी मां का दूध, फल और दाल पिलाने की बात कही है.

पढ़ें: उड़ान में पेशाब मामलाः वकील का दावा-महिला को मुआवजे के तौर पर 15 हजार का भुगतान किया था

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.