पुडुचेरी: पुडुचेरी पुलिस ने शुक्रवार को माहे इलाके में छापेमारी अभियान के दौरान करीब 18 किलो सोना जब्त किया है. जानकारी के मुताबिक पकड़े गए सोने की कीमत 9 करोड़ रुपये बताई गई है.
रिपोर्ट के अनुसार माहे के पूजीथला इलाके से पकड़ा गया वाहन महाराष्ट्र का बताया जा रहा है. यह भी पता चला है कि जब्त किए गए सोने को केरल के मालाबार शोरूम में देना था.
पढ़ें: नामी हस्तियों को मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाला नाइजीरियाई नागरिक बेंगलुरु में गिरफ्तार
इस जानकारी के बाद आयकर विभाग के अधिकारी और जीएसटी अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं. विधानसभा चुनाव से पहले कड़ी निगरानी के लिए पुडुचेरी क्षेत्र में लगभग 6 चेकपोस्ट बनाए गए हैं.