पुडुचेरी : पुडुचेरी के लोगों में दीपावली को लेकर उत्साह बढ़ गया है. केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने दीपावली से पहले कम कीमत पर पटाखों की बिक्री की अनुमति दे दी है. एक सरकारी एजेंसी, पैप्सको (Papsco) ने सोमवार को पटाखों को रियायती दरों पर बेचने के लिए प्रदेश में दुकानें भी लगा दी हैं. पैप्सको की ओर से आम जनता को 75 फीसदी सब्सिडी पर पटाखे उपलब्ध करायी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, पुडुचेरी में कोविड-19 महामारी की वजह से लगाए गए लाकडाउन के कारण त्योहारों को मनाने पर पाबंदी लग गई थी. वहीं, महामारी के कारण पिछले दो सालों से प्रदेश में पटाखों की बिक्री पर भी रोक लगा दी गई थी.
इस साल प्रदेश में टीकाकरण का आंकड़ा 80 प्रतिशत तक पहुंचने के बाद सरकार ने दीपावली के लिए पटाखों की बिक्री की अनुमति दे दी है.
पैप्सको के निदेशक मुथुकृष्णन ने बताया कि सरकार ने आम जनता के लिए 75 प्रतिशत सब्सिडी पर पटाखों का लाभ उठाने का फैसला किया है. लगभग दो साल बाद, सरकार ने प्रदेश में पटाखों की बिक्री की अनुमति दी है. हमने सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीकाकरण शिविर भी लगाया है.
(एएनआई)