पुडुचेरी में शाम सात बजे तक 78.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: शाम सात बजे तक 78.13 प्रतिशत मतदान
19:23 April 06
पुडुचेरी में शाम सात बजे तक 78.13 प्रतिशत मतदान
19:00 April 06
पुडुचेरी में शाम पांच बजे तक 67.21 प्रतिशत मतदान
पुडुचेरी में शाम पांच बजे तक 67.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
18:13 April 06
तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान
पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गई,
13:47 April 06
दोपहर 1 बजे तक 53.01 फीसद हुआ मतदान
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: दोपहर 1 बजे तक 53.01 फीसद हुआ मतदान.
10:03 April 06
9 बजे तक 15.62 फीसद हुआ मतदान
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: 9 बजे तक 15.62 फीसद हुआ मतदान
09:12 April 06
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी ने मतदान किया
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया
08:48 April 06
एनआर कांग्रेस चीफ ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
एनआर कांग्रेस चीफ एन रंगास्वामी ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.
08:22 April 06
पुडुचेरी के भाजपा अध्यक्ष ने किया मतदान
भाजपा पुडुचेरी के अध्यक्ष और लॉस्पेट निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार वी. समिनाथन ने मतदान किया.
07:10 April 06
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: सभी 30 सीटों पर मतदान शुरू
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया.
06:39 April 06
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव
पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया. इसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पुडुचेरी चुनाव में कई चेहरों की साख दांव पर है.
पुडुचेरी के 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बता दें कि पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है, जिसकी एक विधानसभा है. दिल्ली की तरह की यहां भी एक चुनाव हुआ मुख्यमंत्री और एक मनोनीत उपराज्यपाल होते हैं. पुडुचेरी विधानसभा की 30 सीटें हैं जिनके लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है, यहां बहुमत का आंकड़ा 16 है.
पुडुचेरी की कुल 30 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यहां कुल 10,03,681 मतदाता हैं. जिनमें से 4,72,736 पुरुष और 5,30,828 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 117 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. यहां कुल मतदाताओं से लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
कुल 30 सीटों पर इस बार 324 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 36 उम्मीदवार राष्ट्रीय और 64 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों से हैं. जबकि 108 उम्मीदवार पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से हैं. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में 116 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं.
19:23 April 06
पुडुचेरी में शाम सात बजे तक 78.13 प्रतिशत मतदान
पुडुचेरी में शाम सात बजे तक 78.13 प्रतिशत मतदान हुआ.
19:00 April 06
पुडुचेरी में शाम पांच बजे तक 67.21 प्रतिशत मतदान
पुडुचेरी में शाम पांच बजे तक 67.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
18:13 April 06
तीन बजे तक 66 प्रतिशत मतदान
पुडुचेरी में जारी विधानसभा चुनाव में मंगलवार को दोपहर बाद तीन बजे तक केंद्र शासित प्रदेश के 10.04 लाख मतदाताओं में से 66 फीसदी ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. आज सुबह से ही मतदान की गति में तेजी देखी गई,
13:47 April 06
दोपहर 1 बजे तक 53.01 फीसद हुआ मतदान
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: दोपहर 1 बजे तक 53.01 फीसद हुआ मतदान.
10:03 April 06
9 बजे तक 15.62 फीसद हुआ मतदान
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: 9 बजे तक 15.62 फीसद हुआ मतदान
09:12 April 06
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी ने मतदान किया
पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता वी नारायणसामी ने पुडुचेरी में मतदान किया
08:48 April 06
एनआर कांग्रेस चीफ ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला
एनआर कांग्रेस चीफ एन रंगास्वामी ने थिलसपेट के एक मतदान केंद्र में मतदान किया.
08:22 April 06
पुडुचेरी के भाजपा अध्यक्ष ने किया मतदान
भाजपा पुडुचेरी के अध्यक्ष और लॉस्पेट निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार वी. समिनाथन ने मतदान किया.
07:10 April 06
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव 2021: सभी 30 सीटों पर मतदान शुरू
पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया.
06:39 April 06
पुडुचेरी विधानसभा चुनाव
पुडुचेरी : केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की सभी 30 सीटों पर आज मतदान शुरू हो गया. इसको लेकर चुनाव आयोग से लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की है. पुडुचेरी चुनाव में कई चेहरों की साख दांव पर है.
पुडुचेरी के 30 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 324 उम्मीदवार मैदान में हैं.
बता दें कि पुडुचेरी केंद्र शासित प्रदेश है, जिसकी एक विधानसभा है. दिल्ली की तरह की यहां भी एक चुनाव हुआ मुख्यमंत्री और एक मनोनीत उपराज्यपाल होते हैं. पुडुचेरी विधानसभा की 30 सीटें हैं जिनके लिए 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है, यहां बहुमत का आंकड़ा 16 है.
पुडुचेरी की कुल 30 विधानसभा सीटों में से 5 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. यहां कुल 10,03,681 मतदाता हैं. जिनमें से 4,72,736 पुरुष और 5,30,828 महिला मतदाता हैं. इसके अलावा 117 थर्ड जेंडर मतदाता भी हैं. यहां कुल मतदाताओं से लेकर हर विधानसभा क्षेत्र में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुष मतदाताओं से अधिक है.
कुल 30 सीटों पर इस बार 324 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें से 36 उम्मीदवार राष्ट्रीय और 64 उम्मीदवार क्षेत्रीय दलों से हैं. जबकि 108 उम्मीदवार पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त पार्टी से हैं. पुडुचेरी विधानसभा चुनाव में 116 निर्दलीय उम्मीदवार भी ताल ठोक रहे हैं.