कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए राजनीतिक दल फिर से चुनाव प्रचार में जुट गए है. इससे पहले चौथे चरण में काफी हिंसक वारदातें हुईं थी. भारतीय जनता पार्टी मतदाताओं के रिझाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है.
पांचवें चरण के चुनाव के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में आज पीएम मोदी पश्चिम बंगाल में 3 रैलियां करने वाले हैं. बता दें, गृह मंत्री अमित शाह भी कई जगह चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव(West Bengal Assembly Elections) के पांचवें चरण में 6 जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस चरण में उत्तरी 24 परगना की 16 सीट, दार्जिलिंग की सभी 5 सीटों पर, नादिया की 8 सीटों पर, पूर्वी बर्धमान की 8 सीटों पर, जलपाईगुड़ी की सभी 7 सीटों पर और कैलिमपोंग की 1 सीट पर वोटिंग होगी.
-
PM Shri @narendramodi will address public meetings on 12th April 2021 in West Bengal.
— BJP (@BJP4India) April 11, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Watch on
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4
Dial 9345014501 to listen LIVE. pic.twitter.com/11dDChtCG3
">PM Shri @narendramodi will address public meetings on 12th April 2021 in West Bengal.
— BJP (@BJP4India) April 11, 2021
Watch on
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4
Dial 9345014501 to listen LIVE. pic.twitter.com/11dDChtCG3PM Shri @narendramodi will address public meetings on 12th April 2021 in West Bengal.
— BJP (@BJP4India) April 11, 2021
Watch on
• https://t.co/vpP0MI6iTu
• https://t.co/ZFyEVlvvQi
• https://t.co/lcXkSnweeN
• https://t.co/jtwD1yPhm4
Dial 9345014501 to listen LIVE. pic.twitter.com/11dDChtCG3
जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल में पीएम मोदी की 3 रैलियां होंगी. ये रैलियां बर्धमान, कल्याणी और बारासात में होंगी. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने काफी तैयारियां की है. पीएम मोदी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर लगातार निशाना साध रहे हैं. उन्होंने रैलियों को संबोधित करते हुए कहा कि दो मई दीदी गईं.
पढ़ें: प. बंगाल: आज कई चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे अमित शाह
वहीं, अमित शाह भी आज राज्य में कई चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह रोड शो और चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. बता दें, चौथे चरण में बाबुल सुप्रियो और टीएमसी के दो मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में बंद हो गई. कोलकाता पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 79.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. राज्य में आठ चरणों में चुनाव हो रहे हैं. मतगणना दो मई को होगी.Y
बता दें कि, बारासात में ममता बनर्जी की चुनावी कार्यक्रम स्थगित कर दी गई है. नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी आज अलग-अलग सार्वजनिक रैली करने वाले थे.