तिरुवनंतपुरम : सचिवालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे पीएससी (PSC) रैंक धारकों ने कहा, नियुक्ति पर फैसला होने तक वह हड़ताल जारी रखेंगे. सरकार ने आज (सोमवार) विशेष कैबिनेट बैठक की, जिसमें नियुक्ति पर कोई अनुकूल निर्णय नहीं लिया गया, जिसके कारण अब हड़ताल को और प्रभावशाली बनाने का निर्णय लिया गया है.
वहीं, अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आज के कैबिनेट के फैसले पर भी उम्मीदवारों ने नाराजगी जताई है.
एलजीएस रैंक (LGS rank) धारक लाया राजेश (Laya Rajesh) ने कहा कि सरकार केवल अस्थायी कर्मचारियों के साथ सहानुभूति रखती है. राजेश के मुताबिक, यह किसी भी राजनीतिक दल का झंडा लहराने वाला आंदोलन नहीं था, बल्कि जीवन का संघर्ष है.
पढ़ें : सिलेंडर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की
कोल्लम (Kollam) जिले के एलजीएस रैंक धारक रेम्या (Remya) ने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक से बहुत कुछ बदलाव की उम्मीद थी.
वहीं, एक अन्य एलजीएस रैंक धारक दिव्या (Divya) ने कहा कि सरकार को नियुक्तियों के मामले में उदार होना चाहिए.
अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के आज के मंत्रिमंडल के फैसले के खिलाफ उम्मीदवारों ने सचिवालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया.